(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Modi Cabinet 2024: राजस्थान के अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत सहित ये सांसद पहुंचे दिल्ली, ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
Narendra Modi Cabinet 3.0: बीकानेर लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार सांसद चुने गए अर्जुनराम मेघवाल को फोन पहुंच चुका है. ऐसे में मंत्री पद की दौड़ में वो पहले नंबर पर माने जा रहे हैं.
Narendra Modi Oath Ceremony: नरेन्द्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण से पहले मोदी मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा, इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है. इस बीच कई सांसदों को मंत्री बनाने के लिए फोन पहुंच चुका है. मोदी कैबिनेट में पिछली बार राजस्थान से चार मंत्री थे. ऐसे में इस बार प्रदेश के तीन सांसदों को फोन पहुंच चुका है, यानी आज ये नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
बीकानेर से लगातार चौथी बार सांसद चुने गए अर्जुनराम मेघवाल को फोन पहुंच चुका है. ऐसे में मंत्री पद की दौड़ में वो पहले नंबर पर माने जा रहे हैं. मेघवाल न केवल राजस्थान बीजेपी का बल्कि देश में बड़ा दलित चेहरा है. बीजेपी ने उनको पिछली बार कानून मंत्री का स्वतंत्र प्रभार देकर दलित वर्ग को मैसेज देने का काम भी किया था. बता दें मेघवाल रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं और वो लगातार 10 साल से मोदी कैबिनेट के सदस्य रहे हैं.
इन नेताओं को आया फोन
जोधपुर से जीत की हैट्रिक लगाने वाले गजेन्द्र सिंह शेखावत भी बीते करीब साढ़े सात साल से मंत्री हैं. बताया जा रहा कि उन्हें फोन किया गया है.मोदी के पहले कार्यकाल में ढाई साल बाद उन्हें कृषि मंत्रालय दिया गया था. इसके बाद मोदी के दूसरे कार्यकाल में वो पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री बनाए गए और उनको जलशक्ति मंत्रालय जैसा भारी भरकम विभाग दिया गया था. संघ पृष्ठभूमि के शेखावत को भी केन्द्रीय नेतृत्व का नजदीकी माना जाता है.
वहीं अजमेर लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए भागीरथ चौधरी को भी केंद्रीय नेतृत्व के तरफ से कॉल आया है. भागीरथ चौधरी ने तीन लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी को हराया है. ऐसे में इन्हें मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की बात कही जा रही है. बता दें बीजेपी ने 2019 के चुनाव में राजस्थान में लगातार दूसरी बार सभी 25 सीटों पर जीत का परचम लहराया था, लेकिन इस बार पार्टी यहां 14 सीटों पर ही सिमट गई है.