Rajasthan News: सबसे बड़ा युद्धाभ्यास (Military Exercise) वायुशक्ति 2022 (Vayu Shakti 2022) सात मार्च को जैसलमेर (Jaisalmer) के पोखरण (Pokhran) स्थित चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया जाएगा. इस युद्ध अभ्यास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शामिल होंगे. इसकी फुल ड्रेस रिहर्सल आज शुक्रवार को आयोजित की जा रही है. प्रधानमंत्री सहित अन्य वीवीआइपी (VVIP) विजिट के मद्देनजर वायुसेना (Airforce) ने युद्ध अभ्यास शाम के बजाय सुबह कर दिया है.


कौन से फाइटर जेट लेगें हिस्सा
हालांकि पिछले कुछ वर्षों से एयरफोर्स डे, डस्क व नाइट मौसम के तीन रंगों में युद्धाभ्यास दिखाती रही है. वर्ष 2019 में वायुशक्ति शाम पांच से रात आठ बजे तक आयोजित हुआ था. इस बार केवल सुबह के समय मर्स के 148 एयरक्राफ्ट फायर पावर दिखाएंगे. इसमें 109 लड़ाकू विमान शामिल होंगे. पहली बार रफाल फाइटर जेट इसमें भाग ले रहे हैं. सभी विमान जोधपुर, फलौदी, नाल, जैसलमेर उत्तरलाई, आगरा, हिंडन और जालंधर एयर बेस से उड़कर चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में अपने-अपने टारगेट हिट करेंगे.


इन्हें भी रखा जाएगा
इस युद्धाभ्यास में रफाल, अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर और चिनूक ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर वायुशक्ति में पहली बार शामिल होंगे. इनमें रफाल के अलावा सुखोई-30 एमकेआई, मिग 29, एलसीए तेजस, मिराज-2000, जगुआर और मिग-21 बायसन भी शामिल किया जाएगा. ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-17 ग्लोबमास्टर और सी-130 जे हरक्यूलिस भाग लेंगे. इसके अलावा एएलएच रुद्र और एमआई-17 हेलीकॉप्टर को भी शामिल किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Indian Railway: होली से पहले रेल यात्रियों को तोहफा, आरा में रुकेंगी ये दो अहम ट्रेनें, आराम से जाइए देहरादून, हावड़ा और दिल्ली


Liquor News: घर में आप कितनी शराब स्टोर कर सकते हैं? जानें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित बाकी राज्यों के नियम