PM Modi on Rajasthan Bomb Blast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक चुनाव से पहले पार्टी के प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. इसी बीच पीएम कर्नाटक के साथ-साथ राजस्थान की जनता को भी साधने के प्रयास में हैं. इसलिए उन्होंने दक्षिण कर्नाटक के मुदबिदरी में जनसंबोधन के दौरान राजस्थान का जिक्र किया और अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 'कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है, तुष्टीकरण को बढ़ाती है.' उन्होंने आगे राजस्थान बम ब्लास्ट का जिक्र करते हुए कहा, 'राजस्थान में कुछ साल पहले बम धमाका हुआ था. 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे. आप कल्पना कीजिए इतना भयंकर षड्यंत्र, 50 से ज्यादा लोग मारे गए, बम धमाका हुआ लेकिन वहां की कांग्रेस सरकार की पुलिस ने ऐसा काम किया कि धमाका करने वाले सारे के सारे दोषी निर्दोष जेल से छूट गए.'
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने कर्नाटक में ही अपने जनसंबोधन में यह भी कहा था कि कांग्रेस जन विश्वास खो चुकी है. पीएम ने कहा, 'कांग्रेस ने अपने दशकों के कुशासन के चलते जन विश्वास खो दिया है. इसलिए, झूठे आरोप और झूठी गारंटी देती है. अब यही एकमात्र सहारा बचा है.'
'कांग्रेस करती है 'फूट डालो और राज करो' की राजनीति'
पीएम मोदी ने कहा, 'देश में जहां भी लोग शांति और प्रगति चाहते हैं, वो सबसे पहले अपने राज्य से कांग्रेस को बाहर कर देते हैं. समाज में अमन है तो कांग्रेस चैन से नहीं बैठ सकती. अगर देश में प्रगति और विकास हो रहा है, तो कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती. कांग्रेस की पूरी राजनीति 'फूट डालो और राज करो' की नीति पर आधारित है. कर्नाटक के लोगों ने खुद कांग्रेस का ये खौफनाक चेहरा देखा है'!
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राजस्थान में बजरंग दल को बैन करेगी गहलोत सरकार? मंत्री मेघवाल ने दिया बड़ा बयान