पीएम मोदी करेंगे 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' का उद्घाटन, सीएम भजनलाल शर्मा ने किया निरीक्षण
Rajasthan News: राजस्थान में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जाएगा. इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
Bhajan Lal Sharma News: राजस्थान में 9 से 11 दिसंबर तक 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' होने वाली है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट के उद्घाटन सत्र में जयपुर आएंगे. यहां पर राज्य सरकार तैयारियों एवं व्यवस्थाओं पर पूरा काम कर रही है.
कहा कि दुनिया में राजस्थान की अपनी एक पहचान है. प्रवासी राजस्थानियों की खासियत है कि वह अपनी मिट्टी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान अपनी मेहमान नवाजी के लिए प्रसिद्ध है. इस समिट में राज्य के आतिथ्य, संस्कृति, परम्पराओं की अद्भुत झलक देखने को मिलेगी. इस समिट से राजस्थान को खनन, स्टोन, शिक्षा, चिकित्सा, ऑटोमोबाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे आने में मदद मिलेगी.
सीएम ने खुद किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' के कार्यक्रम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक पहुंचने के विभिन्न रूट को देखा और साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, सड़कों का सुदृढीकरण, शहर का सौन्दर्यीकरण, आवागमन संबंधी संसाधन सहित विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं.
350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम प्रदेश को 2027 तक ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि इन संकल्पों के माध्यम से अगले 5 वर्षों में प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा. विकसित राजस्थान-2047 के संकल्प सिद्धि में राइजिंग राजस्थान का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा. मुख्यमंत्री ने समिट के सफल आयोजन में सभी महत्वपूर्ण वर्गों को भागीदार बनने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि प्रदेश में निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए. राज्य सरकार की अनुकूल निवेश नीतियों से राजस्थान अक्षय ऊर्जा में निवेशकों की पसंद बना हुआ है तथा आज राजस्थान भारत में अक्षय ऊर्जा उत्पादन में पहले स्थान पर है.
ये भी पढ़ें-
विजयपुर के नतीजे के बाद रावत समर्थक-BJP नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर वॉर, कांग्रेस ने ली चुटकी