Bharatpur Viksit Bharat Sankalp Yatra: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत-विकसित राजस्थान के तहत आज प्रदेश में 17000 करोड़ की विकास परियोजना का लोकार्पण, उद्घाटन एवं शिलान्यास किया और प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र के विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों कोवर्चुअल संबोधित किया.
राजस्थान के भरतपुर जिले के कॉलेज ग्राउंड में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया साथ ही जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थी संवाद का वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया. सभी स्थानों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या आमजन ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना.
मोदी की गारंटी पर विश्वास
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में सांसद रंजीता कोली ने सम्बोधित करते हुए कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को घर बैठे मिला है. सांसद रंजीता कोली ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर लोगों को विश्वास है. सांसद ने कहा की गांव - गांव ,ढाणी -ढाणी में पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिला है.
महिलाओं को मिला सम्मान से जीने का अधिकार
सांसद रंजीता कोली ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने हर घर नल, पीएम उज्जवला योजना, पीएम स्व.निधि योजना, पीएम आवास योजना सहित 18 फ्लैगशिप योजनाओं से महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अवसर दिया है. साथ ही ईआरसीपी योजना को धरातल पर लाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार ने जिस गति से कार्य किया है उससे पूर्वी राजस्थान आने वाले समय में चहुमुँखी विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करेगा.
कार्यक्रम में सांसद रंजीता कोली, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, निवर्तमान जिला कलेक्टर लोकबन्धु नगर विकास न्यास सचिव कमलराम मीणा, अतिरिक्त कलेक्टर नीरज कुमार मीना, अतिरिक्त कलेक्टर शहर श्वेता यादव, उप जिला कलेक्टर रवि कुमार सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं भाजपा के पदाधिकारी गिरधारी तिवाड़ी, एडवोकेट मनोज भारद्वाज, सत्येन्द्र गोयल, विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक रज्जनसिंह, जिला परिषद सदस्य दुर्गेश भूटौलिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रूपेन्द्रसिंह, श्याम सुन्दर गौड़, मोहन रारह, गिरधारी गुप्ता ,गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी रहे उपस्थित.