PM Narendra Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने दौसा के धनावढ़ में 12 फरवरी को जनसभा को संबोधित करते हुए पूरे को प्रदेश को साधने की कोशिश की. उन्होंने मंच से मेहंदीपुर बाला के लिए कहा कि म्हारो प्रणाम, देव नगरी दौसा की जनता को म्हारी राम-राम. इसके बाद उन्होंने भीलवाड़ा के देवनारयण की बात शुरू की. पीएम ने किसी भी नेता का नाम मंच से नहीं लिया. उन्होंने युवाओं और नौजवानों को साधने का पूरा प्रयास किया. पूर्वी राजस्थान के लोगों के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना की बात भी की.


पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 साल में हमारी केंद्र की सरकार ने राजस्थान में खूब पैसा लगाया है. नल, जल, भोजन, रोजगार, किसान, बुजुर्ग, सड़क और रेल पर बहुत काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस जनसभा में आये हुए लोगों को देखकर लगता है कि अभी तो ये ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है. पीएम ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला, लेकिन मुख्यमंत्री का नाम एक बार भी नहीं लिया.


पीएम ने मीन भगवान को किया नमन


पीएम मोदी ने अपने भाषण के शुरुआत में मीन भगवान को नमन किया. कैला देवी और मेहंदीपुर के बालाजी को नमन किया. उन्होंने समाज के सभी वर्गों को साधने का काम किया. कोई भी छूट न जाए इसके लिए सड़क, मौसम, कानून-व्यवस्था और अन्य मामलों पर उन्होंने खुलकर बोला. युवाओं के साथ ही साथ बुजुर्गों और सेना के जवानों के लिए भी पीएम ने खुलकर अपनी बात कही. उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में राजस्थान में और तेज काम होगा.


मध्यम वर्ग को भी साधा


पीएम मोदी ने कहा कि बंजारा समाज, घूमंतू और अर्ध घुमंतू समाज के लिए बोर्ड भी हमारी सरकार ने बनाया है. उन्होंने विश्वकर्मा समाज के किये अपनी योजना का जिक्र किया. पीएम विश्वकर्मा योजना की बात करते हुए पीएम ने सांगानेर, बगरू की प्रिंटिंग की चर्चा की. उन्होने इस योजना में सुनार, सुथार और लोहार सभी को फायदा होगा. जूते और मोजड़ी बनाने वाले हो या लाख का काम करने वाले लखेरा हो सभी के लिए कुछ न कुछ कह दिया. टोंक और सिकन्दरा के लोगों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना से जोड़ने की बात कह डाली.


दौसा का बाजरे हुआ श्रीअन्न


पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें हमेशा दौसा की मेहमाननवाजी पसंद आती है. उन्होंने दौसा के बाजरे की रोटी की बात बताई. उन्होंने कहा कि दौसा में होने वाले बाजरे को लोग कम आंकते थे. अब इन मोटे अनाजों को हमारी सरकार ने श्री अन्न का नाम दिया है. यह नाम पुरे दुनिया में इसे और सम्मान दिलायेगा. दौसा के बाजरे के बहाने उन्होंने झुंझुन तक की बात कह डाली. दौसा के लोगों को साधने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने युवाओं के जोश देखकर मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की बात बताई. रोजगार और स्वरोजगार के लिए उन्होंने दौसा और दिल्ली की दूरी कम होने की बात कही.


पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना


पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना और पुरानी काली, पार्वती और चंबल को जोड़कर एक बड़ी परियोजना का प्रारूप तैयार किया गया. इस प्रारूप को राजस्थान और एमपी की सरकार ने साझा किया है. जब दोनों राज्यों में सहमति हो जाएगी तो केंद्र सरकार इसे आगे बढ़ाने पर जरूर विचार करेगी. केंद्र सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है. पीएम मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मुझे एक बात का अफसोस भी है कि अगर राजस्थान में डबल इंजन की सरकार रही होती, तो कितना तेजी से विकास होता. यहां की कांग्रेस सरकार योजनाओं को लटकाने, भटकाने और अटकाने का काम करती है. 


बजट पुराना पढ़ दिया


पिछले दिनों बजट सत्र के दौरान राजस्थान में जो हुआ उसकी चर्चा चारों ओर है. पीएम ने इस दौरान अपनी एक पुरानी घटना का जिक्र किया. उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया. शादी के निमंत्रण के कार्ड का जिक्र किया. पीएम ने यह बताया कि उस दिन शादी में जाने के लिए जब वहां पहुंचे तो पता चला कि वहां हम पुराने कार्ड को लेकर चले गए थे. पीएम ने यह भी कहा कि उस घटना का राजस्थान की घटना से कुछ लेना देना नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार धरातल पर काम करने का कोई इरादा नहीं है, कांग्रेस पूरी तरह से फेल है. पीएम ने कहा कि पुराना बजट पढ़ दिया, मतलब सरकार को काम से कोई सरोकार नहीं है.


ये भी पढ़ें:  Rajasthan: CM अशोक गहलोत के OSD को दिल्ली पुलिस ने किया तलब, मंत्री गजेंद्र शेखावत के फोन टैपिंग से जुड़ा है मामला