PM Modi in Rajasthan: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election2023) होने हैं. कांग्रेस (Congress) बरसों पुरानी परंपरा को तोड़कर सूबे की सत्ता में वापसी का जतन कर रही है. वहीं बीजेपी (BJP) चुनाव जीतकर सत्ता में फिर आने की रणनीति बना रही है. चुनावी साल में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राजस्थान आ रहे हैं. वे 12 फरवरी को दौसा (Dausa) जिले के धनावड़ में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 


मीणा वोट बैंक जुटाने की कवायद
राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के मीणा बाहुल्य इलाके में दौरे को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चाएं हैं. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मोदी का यह दौरा वोट बटोरने की कवायद है. चुनाव से पहले मोदी यहां लगातार दौरे कर रहे हैं.पहले वागड़ क्षेत्र के बांसवाड़ा में आदिवासियों के बीच गए. इसके बाद चंद रोज पहले मेवाड़ इलाके के भीलवाड़ा में गुर्जर समाज के बीच पहुंचे.अब वे ढूंढाड़ क्षेत्र के दौसा में मीणा समाज के बीच आ रहे हैं.


पायलट परिवार का गढ़ है दौसा
सूबे की सियासत में दौसा क्षेत्र पायलट परिवार का गढ़ कहा जाता है. अभी यहां कांग्रेस नेता सचिन पायलट का दबदबा है. इस लोकसभा क्षेत्र से उनके पिता राजेश पायलट और मां रमा पायलट भी सांसद रहीं हैं. अपने माता-पिता की पैतृक सियासी विरासत को सचिन बखूबी अंदाज में संभाल रहे हैं. सचिन पायलट दौसा लोकसभा सीट से ही पहली बार जीतकर सांसद बने थे. यही वजह है कि यहां पायलट परिवार का राज है.पायलट के प्रति जनता का भरोसा है. उन्होंने आज तक उस भरोसे को कायम रखा है. वो जब भी अपने क्षेत्र में अपनों के बीच पहुंचते हैं तो स्वागत में सड़कों पर सैलाब आ जाता है. हाल ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी ऐसा देखने को मिला था.


ये भी पढ़ें


PM Narendra Modi in Dausa: पीएम मोदी की दौसा में जनसभा आज, सफल बनाने के लिए इन दो नेताओं ने झोंकी ताकत