Jodhpur News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बाकी है. अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में आचार संहिता लगने की संभावना जताई जा रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान में दौरे और सभाओं का दौर शुरू हो चुका है. राजस्थान में सत्ता संघर्ष के चलते अब भारतीय जनता पार्टी आर पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रही है. 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर के दौरे पर रहेंगे. जोधपुर को देंगे कई बड़ी सौगातें.
पीएम मोदी जयपुर का करने वाले हैं दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जोधपुर प्रशासन के साथ ही बीजेपी संगठन भी सक्रिय हो गया है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा एजेंसी होने जोधपुर में होने वाली सभा के स्थल का दौरा किया. बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में होने वाली सभा को लेकर गुरुवार (28 सितंबर) को कलेक्टर के साथ बैठक की और सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोधपुर दौरा महत्वपूर्ण है.
प्रधानमंत्री दौरे को लेकर लगातार हो रही है बैठक
भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठन की ओर से प्रधानमंत्री की सभा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. बीजेपी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की सभा को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के साथ प्रभारी विजय राहटकर सहित बीजेपी शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा और महामंत्री बैठक में शामिल होकर सभा की रूपरेखा तैयार करेंगे.
कई प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को जोधपुर पहुंचकर जोधपुर वासियों को देंगे सौगात 307 करोड़ के जोधपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन, 425 करोड़ की लागत से बनने वाली जोधपुर रेलवे स्टेशन की नई टर्मिनल बिल्डिंग, 430 करोड़ रुपए की लागत से एम्स में बनने वाले ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में पिछले दो सालों में हुए.
रेलवे लाइनों का इलेक्ट्रिफिकेशन के दोहरीकरण के कार्य का लोकार्पण कर सकते है. इसके साथ ही जोधपुर आईआईटी के नए भवन का लोकार्पण किया जाएगा. इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि पावटा से आखलिया चौराहे तक 1700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले एलिवेटेड रोड का शिलान्यास कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: पिछली बार जिन सीटों पर मिली थी हार, वहां बीजेपी-कांग्रेस ने तैयार की ये खास रणनीति