Rajasthan News: राजस्थान हाई कोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली के समापन समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर आएंगे. पीएम मोदी 25 अगस्त की शाम 4:00 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से पीएम मोदी का काफिला झालामंड स्थित हाई कोर्ट परिसर के कार्यक्रम स्थल पहुंचेगा.


पीएम मोदी जोधपुर शहर में 2 घंटे तक रहेंगे. शाम को ही वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोधपुर दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता में भी काफी उत्सुकता है. सुरक्षा को लेकर पुलिस- प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर पहुंचेंगे. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार जोधपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर स्वागत रखा गया है. एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कई जगहों पर स्वागत द्वार लगाए जाएंगे. शहर में होर्डिंग व भाजपा की बैनर से सजाया गया है. बारिश को देखते हुए डोम बनाये गये हैं.


हाई कोर्ट की प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे विशिष्ट अतिथि होंगे. हाई कोर्ट प्रशासन के अनुसार इस समारोह की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ करेंगे. समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायाधीश पंकज मित्तल अंगिस्टिन जॉर्ज मसीही, न्यायाधीश संदीप मेहता केंद्रीय विद्यालय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मौजूद रहेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोधपुर दौरे व वायु स्टेशन में बहुपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय अभ्यास "तरंग शक्ति -2024" के चलते पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी करते हुए जोधपुर में ड्रोन व अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ने पर पूर्णतया से प्रतिबंध लगा दिया है. ड्रोन उड़ाने के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक होगा. पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. 19 अगस्त शाम 5:00 बजे से 21 सितंबर शाम 5:00 बजे तक अथवा उसे निरस्त किए जाने तक लागू रहेगा. इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जोधपुर में  बहुपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय अभ्यास 'तरंग शक्ति-2024' प्रस्तावित है. 


ये भी पढ़ें-Mahakal Temple: सावन के महीने में मालामाल हुए महाकाल, 1 महीने में इतने करोड़ की हुई इनकम