PM Modi Ajmer Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को अजमेर जनसभा होने वाली है. वहीं इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ सभास्थल का विधिवत रूप से भूमि पूजन कर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पीएम मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर अजमेर के 'कायड विश्राम स्थली' में जनसभा आयोजित होगी. इसको लेकर आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया. 


भूमिपूजन के बाद बैठक में लिया हिस्सा
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सभास्थल के भूमिपूजन के बाद अजमेर शहर बीजेपी कार्यसमिति बैठक में भाग लिया. जिसमें उन्होंने 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई और केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ 10 सदस्यों की समिति सभास्थल की व्यवस्थाओं को देख रही है.


भूमि पूजन के दौरान इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल, श्रवण सिंह बगड़ी सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.


अजमेर में जनसभा के कई मायने
अजमेर संभाग राजस्थान के मानचित्र में ठीक मध्य में स्थित है. पार्टी सबसे पहले यही से चुनावी बिगुल बजाना चाहती है. पिछले चुनावों में भी पीएम मोदी ने अजमेर से ही रणभेरी बजाई थी. इसके अलावा अजमेर में जनसभा के जरिए नागौर, जयपुर और टोंक की कमजोर सीटों पर बीजेपी को वापसी की पूरी उम्मीद है. अगर अजमेर संभाग की बात करें तो फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस विधानसभा सीटों के आंकड़ों के गणित में बराबर है, लेकिन टोंक और नागौर में बीजेपी पिछड़ गई इसलिए अबकी बार बीजेपी यहां से बढ़त बनाना चाहेगी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: 'आखिर वे कौन अधिकारी हैं जो सोना लेने के लिए मशहूर हैं', बीजेपी अध्यक्ष ने किसके लिए कही ये बात?