Rajasthan Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)बुधवार को उदयपुर के नाथद्वारा पहुंचे. हेलीपैड पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने स्वागत किया. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और सीएम गहलोत ने एक जैसे कपड़े पहने हुए थे. दोनों ने सफेद कुर्ता पायजामा और जैकिट पहना हुआ था. दोनों ही नेता एक दूसरे से गर्मजोशी से मिले. दोनों की मुलाकात की इस तस्वीर के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है.
दोनों एक ही मंच पर मौजूद रहंगे. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी और सीएम गहलोत एक मंच पर मौजूद रहे हों. 6 महीने पहले 1 नवंबर 2022 को बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम में भी दोनों नेताओं ने मंच साझा किया था. उस दौरान दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे पर इशारों ही इशारों में हमले भी किए थे. उधर, पीएम मोदी ने श्रीनाथजी के मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए. नाथद्वारा में रोड शो किया जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फूलों से स्वागत किया गया.भारतीय जनता पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में भारी जोश नजर आ रहा है. नाथद्वारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक रोड शो भी हुआ जहां पर लोगों ने फूलों की बारिश कर स्वागत किया. 5500 करोड़ रुपए की परीयोजनाओं का शिलान्यास किया.
कांग्रेस विधायकों से अशोक गहलोत की अपील, वापस कर दें बीजेपी से लिए पैसे
सीएम गहलोत ने 2 दिन पहले 2020 की याद दिलाते हुए अपने कांग्रेस के विधायकों को कहा था कि आप लोगों ने अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत से जो रुपया लिया है वह वापस लौटा दें, ये बहुत खतरनाक लोग हैं यह धमकाएंगे और डराएंगे आप लोगों से रुपए खर्च हो गए हैं तो मुझे बताइए मैं एआईसीसी से आपको रुपये दिला दूंगा. हमारे विधायकों को खरीद कर सरकार गिराने की कोशिश की थी लेकिन राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और कैलाश मेघवाल ने हमारी मदद की थी जिसके बाद हमारी सरकार गिराने वाले नाकाम रहे इस बयान के बाद राजस्थान किस राजनीति में भूचाल आ गया.
ये भी पढ़ें-