PM Modi Rajasthan Visit: 'आपको समझना चाहिए ये मोदी है और...', आबूरोड में कांग्रेस पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री
Rajasthan News: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि सत्ता में आते ही दस दिन में किसानों का कर्जा माफ करेंगे, लेकिन अब तक किसानों से किया गया वादा पूरा नहीं किया गया.
PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने राजसमंद में श्रीनाथ मंदिर के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने सिरोही के आबूरोड में जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. पीएम मोदी ने किसानों और जयपुर बम ब्लास्ट के मुद्दे को लेकर घेरा. इसके अलावा उन्होंने सूडान में फंसे भारतीयो को निकालने को लेकर कहा कि कांग्रेस को ये समझना चाहिए कि ये मोदी है अपने लोगों को बचाने के लिए मोदी किसी भी हद तक जा सकता है.
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं राजस्थान की धरा और आबू के विशेष लोगों को मैं शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं, आज ही के दिन 10 मई को 1857 में स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी उठी, जिसने अंग्रेस सत्ता को हिलाकर रख दिया था. आज के दिन राजस्थान आना मेरे लिए गौरव की बात है. कई वीर राणा प्रताप की भूमि पर आकर योजनाएं बनाते थे. कल ही देश ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई है, पूरे देश ने उनके शौर्य को नमन किया है. राणा प्रताप के सहयोग और साथ ही युद्ध में अपना योगदान दिया, आदिवासी समाज ने राणा का साथ दिया था."
'कांग्रेस ने देशवासियों के साथ विश्वासघात किया'
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा, "कांग्रेस ने देशवासियों के साथ विश्वासघात किया है. आजादी के बाद सबसे ज्यादा पार्टियां सामाजिक न्याय के नाम पर बनी, लेकिन इन दलों ने सिर्फ भ्रष्टाचार, परिवारवाद दिया. जब ये दल सत्ता में आते हैं तो लोगों की भला नहीं करते सिर्फ अपने परिवार का भला करते हैं. जिस समाज को ये वोटबैंक बनाते हैं उसको ज्यादा नुकसान होता है. जो भी इनका वोटबैंक बना उनका विकास रुक गया. अच्छा होगा आप कर्तव्यनिष्ठ वोटर बनिए."
किसानों के मुद्दे पर घेरा
किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने वादा किया था कि सत्ता में आते ही दस दिन में किसानों का कर्जा माफ करेंगे, लेकिन अब 5 सााल होने आए सरकार ने किसानों से किया हुआ वादा पूरा नहीं किया गया. बीजेपी सरकार ने किसानों को पीएम किसान निधी योजना के जरिए मदद की. अब किसानों को छोटे-छोटे खर्चों के लिए दूसरों के पास नहीं जाना पड़ता है."
'किसानों को समस्या के लिए कांग्रेस गंभीर नहीं'
प्रधान मंत्री मोदी ने भाषण के दौरान कहा, "यहां का बाजरा, ज्वार और दूसरे मोटे अनाज जब दूसरे देशों में जाएंगे तो किसानों का भी लाभ बढ़ेगा. कांग्रेस किसानों की दिक्कतों कम करने के लिए कभी गंभीर नहीं रही. मैंने गुजरात का सीएम रहते हुए सरदार सरोवर डैम का जो काम किया है उसका लाभ राजस्थान के किसानों को मिला है."
जयपुर बम ब्लास्ट के मुद्दे पर घेरा
वहीं जयपुर बम ब्लास्ट के मुद्दे पर भी पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण के लिए आतंकियों के लिए नरम रुक अपनाने का काम किया, कांग्रेस आतंकियों के साथ खड़े रहने में कोई कसर नहीं छोड़ती है, जयपुर बम धमाके में कमजोर पैरवी की, आरोपी बाहर हैं.
'कांग्रेस को समझना चाहिए...'
सूडान में फंसे लोगों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सूडान में लड़ाई के दौरान कांग्रेस ने अपने आदिवासी साथियों की जान खतरे में डाल दी. कांग्रेस चाहती थी कि एक आध गोली लग जाए तब कर्नाटक चुनाव में मजा आ जाए, लेकिन राजनीति में कांग्रेस ये भूल गई कि ये मोदी है कांग्रेस को समझना चाहिए संकट में फंसे किसी भी हिंदुस्तानी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
ये भी पढ़ें