सोशल मीडिया पर PM मोदी को धमकी मामले का मेवात से जुड़ा कनेक्शन! हिरासत में लिये गये 19 संदिग्ध
Rajasthan News: आईबी और राजस्थान की डीग पुलिस मेवात क्षेत्र में दबिश दे रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं.
Rajasthan Crime News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये दी गई है. हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. धमकी का कनेक्शन मेवात से जुड़ने के बाद राजस्थान की डीग पुलिस एक्टिव हो गयी. गृह मंत्रालय से सूचना मिलने के बाद डीग पुलिस ने दबिश दी. दबिश के दौरान करीब 19 संदिग्धों को पकड़ा है. अभी आधा दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम कई दिनों से डीग पुलिस के साथ मेवात इलाके में दबिश दे रही है. पुलिस ने मेवात क्षेत्र से लगभग 19 संदिग्धों को तीन दिन पहले गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. इसके अलावा लगभग आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. बताया जाता है कि धमकी देने वाले ने हथियार की खरीदारी के लिए ऑनलाइन साइट से संपर्क किया था. हथियार बेचने वाले ऑनलाइन साइट संचालक को भी पुलिस पहाड़ी थाना क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पीएम मोदी को धमकी मिलने के बाद एक्शन में एजेंसियां
पुलिस और जांच एजेंसी को आरोपी तक पहुंचने में परेशानी आ रही है. आरोपी ने अपना मोबाइल नष्ट कर दिया है. इसलिए पुलिस को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल रहे हैं. बता दें कि साइबर ठगी की घटना बढ़ने के बाद मेवात क्षेत्र में ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है. फिलहाल पता लगा है कि मकानों पर पुलिस की बुलडोजर कार्रवाई से खफा साइबर ठगों में से किसी ने इंस्टाग्राम पर धमकी दी है. इसलिए पुलिस हर एंगल से जांच कर करने की कोशिश कर रही है कि प्रधानमंत्री को धमकी देने वाला आरोपी साइबर ठगों में से कोई एक हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
एक चोर ऐसा भी! मोबाइल चुराने के बाद युवती के फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 80 हजार