Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और 3 दिसंबर को मतगणना होगी. नामांकन दाखिल हो चुके हैं और 9 नवंबर तक नामांकन उठाने की अंतिम तारीख है. सभी सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं. वहीं पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व का दौरा भी शुरू होने वाला है. ऐसे में राजस्थान में नामांकन दाखिल होने के बाद में होने वाली स्टार प्रचारकों की चुनावी सभा में पहली सभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उदयपुर में होने जा रही है.


पीएम मोदी की सभा गुरुवार को उदयपुर शहर के बलीचा स्थित कृषि मंडी परिसर में होगी. इसमें उदयपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों से 80 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस सभा के जरिए पीएममोदी वागड़ और मेवाड़ की 28 विधानसभा सीटों को साधेंगे.


भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने बताया कि कृषि मंडी परिषद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शाम 5 बजे सभा होगी. यहां उदयपुर जिले की आठ विधानसभा से 80 हजार लोग पहुंचेंगे. इनमें उदयपुर शहर से 5 हजार, उदयपुर ग्रामीण सीट से 15 हजार सहित अन्य सीटों से आएंगे. इसी के साथ उदयपुर संभाग यानी मेवाड़ और वागड़ की 28 विधानसभा सीटों से भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आएंगे. सभा की पूरी तैयारी हो चुकी है. 


28 विधानसभा साधेंगे पीएम मोदी, यहीं पर है बागियों का गढ़


उदयपुर संभाग में यानी मेवाड़ वागड़ में 28 विधानसभा सीटें हैं. इस सभा से इन सीटों को साधने का लक्ष्य बीजेपी ने रखा है. यहां की स्थितियों की बात करें तो आरक्षित 17 सीटों में से ज्यादातर पर पुराने प्रत्याशियों या विधायकों को मौका दिया गया है. यहां स्थिति सामान्य है लेकिन बची हुई जनरल सीटों पर बगावती तैवर देखे जा रहे हैं. जिसमें चित्तौड़गढ़ जिला और उदयपुर जिले की विधानसभा शामिल हैं. चर्चाओं के अनुसार पीएम मोदी का लक्ष्य मुख्य उदयपुर जिले की 8 और चित्तौड़गढ़ जिले की 5 विधानसभा सीट ही हैं. उदयपुर संभाग में चुनावी साल में इससे पहले भी पीएम मोदी सभा कर चुके हैं. नाथद्वारा में कुछ महीने पहले ही पीएम मोदी की सभा हुई थी. 


Rajasthan Election 2023: उदयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी समेत 9 का नामांकन खारिज, क्या अब भी लड़ सकेंगे चुनाव?