Vande Bharat Train: राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को इस दिन PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, ये होगा ट्रेन का रूट
Vande Bharat Express: ट्रेन की स्पीड पर भी ट्रायल तेजी से चल रहा है. ट्रेन के रूट मैप पर भी काम चल रहा है, लेकिन स्पीड अभी 110 किलोमीटर प्रति घंटा ही तय बताई जा रही है.
Rajasthan News: राजस्थान में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) कब से चलेगी इसकी जानकारी सामने आ चुकी है. 12 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके लिए ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. इसके साथ ही लोगों को सम्बोधित भी करेंगे. इसके लिए रेलवे पूरी तैयारी में जुटा है. हालांकि, उस दिन रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) जयपुर (Jaipur) में रहेंगे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत को शुरू करने की जानकारी आ चुकी है.
अजमेर से नई दिल्ली के लिए ये ट्रेन जाएगी. अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम में इसका ठहराव होगा. इसकी स्पीड भी 110 ही रहेगी. आम जनता के लिए 13 अप्रैल से यह ट्रेन चलेगी. हालांकि, इसका किराया तय नहीं हुआ है. ट्रेन जयपुर से दोपहर 12:30 पर जाएगी और नई दिल्ली 4:30 पर पहुंच जाएगी. वापसी वहां से 6:10 पर होगी और जयपुर 10:10 पर आएगी.
देर से आई अपडेट
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पिछले दिनों जयपुर में कह दिया था कि जल्द ही अप्रैल के प्रथम सप्ताह में वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा. अब पहला सप्ताह के बीत जाने के बाद यह अपडेट आई है. अभी तक रेलवे अधिकारियों के पास कोई फाइनल जानकारी नहीं थी. मंत्री के दावे के मुताबिक यहां रेलवे प्रशासन काम पर लगा हुआ है. ट्रेन की स्पीड पर भी ट्रायल खूब तेजी से चल रहा है. ट्रेन के रूट मैप पर भी काम चल रहा है, लेकिन स्पीड के बारे में अभी 110 किलोमीटर प्रति घंटा ही तय बताया जा रहा है.
मेन्यू और किराये पर नहीं बनी बात
वंदे भारत एक्सप्रेस में अभी भी कुछ तय नहीं है, जबकि इसके लिए रेलवे प्रशासन और मंत्रालय के बीच बातचीत अंतिम दौर में है. वहीं IRCTC के सूत्रों की माने तो अभी भी कोई मेन्यू तैयार नहीं है. प्रस्तावित मेन्यू को कॉर्पोरेट कार्यालय भेजा गया है. उसका अप्रूवल आना बाकी है. हां, इतना जरूर ध्यान रखा जा रहा है कि राजस्थानी जैसे खाने को इसमें शामिल किया जाय. अब इसपर जल्द ही मुहर लग सकती है.