Ajmer Railway Division News: केंद्र सरकार की तरफ से रेलवे क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार निर्माण कार्य करवाए जा रहे है. उदयपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाने का काम चल रहा है. अब अजमेर मंडल में 6 स्टेशनों का शिलान्यास किया जाएगा. यहां शिलान्यास 26 फरवरी को होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. दरअसल देशभर में कई स्टेशनों और विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा जिसमें अजमेर मंडल के स्टेशन भी शामिल है. जानिए क्या होगा बदलाव और कितना होगा फायदा. 


रेलवे मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी सूचना में बताया कि भारतीय रेल राजस्थान में रेल बुनियादी ढांचे को बेहतर और उन्नत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. वर्तमान में अजमेर मंडल सहित उत्तर पश्चिम रेलवे में रेल विकास की विभिन्न परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर है. उत्तर पश्चिम रेलवे राजस्थान का अधिकांश क्षेत्र को कवर करता है. इस वर्ष के बजट में राजस्थान को 9782 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन प्रदान किया गया है. 


देशभर में सैकड़ों स्टेशनों का शिलान्यास
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को भारतीय रेल के 554 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास, 1 स्टेशन का लोकार्पण और 1500 रेल फ्लाईओवर/रेल अंडरपास का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के 24 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया जाएगा. अजमेर मंडल के 6 स्टेशनों एवं 17 आरओबी/आर यू बी/सबवे का शिलान्यास भी शामिल है. मंडल के 6 स्टेशनों में अजमेर, ब्यावर, फतहनगर, जवाई बांध, रानी और सोमेसर  स्टेशन शामिल है. इन्हे अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किया जाएगा.


 फतेहनगर स्टेशन पर 18.85 करोड़ रुपये में होंगे यह विकास कार्य


1. यात्री प्लेटफार्म नं. 1 और अन्य  प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए स्टेशन भवन का पहला प्रवेश द्वार का निर्माण.
2. यात्री प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 को जोड़ने के लिए 12.00 मीटर चौड़ा एफओबी.
3. विभिन्न प्लेटफार्मों को जोड़ने के लिए 4 लिफ्टों का प्रावधान.
4. प्रथम प्रवेश और द्वितीय प्रवेश के दोनों स्टेशन भवनों पर दोपहिया और चार पहिया पार्किंग.
5. स्टेशन पर शौचालय सुविधा, बेंच, वाटर बूथ और प्लेटफार्म शेल्टर आदि का कार्य प्रगति पर है.
6. सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया जाएगा.


ये भी पढें: