राजस्थान के इन जिलों को सौगात देने आ रहे हैं पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष ने दी ये बड़ी जानकारी
Rajasthan News: राजस्थान के 13 जिलों के लिए ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास पीएम मोदी जयपुर में करेंगे. यह परियोजना सिंचाई और पेयजल की समस्याओं का समाधान करेगी.
PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान के 13 जिलों को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है. देश के पीएम नरेंद्र मोदी जयपुर में इस परियोजना का शिलान्यास करने वाले हैं. इसकी जानकारी खुद बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दी है. राठौड़ ने बताया कि केंद्र और राजस्थान में बीजेपी की सरकार लगातार जनहितैषी कार्यों को कर रही है. इसमें केंद्र सरकार द्वारा जहां समान नागरिकता कानून का समर्थन किया जा रहा है.
वहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार द्वारा ईआरसीपी योजना को मूर्त रूप देकर लाखों किसानों के लिए सिंचाई साथ आमजन के लिए पेयजल की समस्या का समाधान करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किया है. ईआरसीपी योजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जयपुर के दादिया में किया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास. सुनिए भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ से @madanrrathore pic.twitter.com/4Hp3tTITxn
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) December 3, 2024
विधानसभा चुनाव में ईआरसीपी था बड़ा मुद्दा
राजस्थान के विधानसभा चुनाव में ईआरसीपी बड़ा मुद्दा था. जिसे लेकर यहां पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों आमने सामने रहे है. इसी बात पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि ईआरसीपी परियोजना का प्रारूप 2015-16 में तैयार किया गया. इसके बाद प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को अटकाने का काम किया.
हालांकि, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सत्ता में आने के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार के साथ मिलकर इस जीवन दायनी परियोजना पर कार्य शुरू किया और अब इसका शिलान्यास होगा. परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेशभर से करीबन तीन लाख लोगों की उपस्थिति रहेगी.
धर्मांतरण पर दिया बयान
बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि संविधान सबको धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है. कुछ लोग प्रलोभन देकर, दबाव डालकर, जबरन या भ्रमित करके धर्मान्तरण करवा रहे थे. अब राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कैबिनेट ने इसके खिलाफ कानून बना दिया, जल्द ही इसे विधानसभा में पारित कर दिया जाएगा. इसके बाद इस तरह धर्मान्तरण करवाने वालों के खिलाफ कानूनी रूप से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'अधिकारी को ठोंक लिया करें', कांग्रेस MLA अभिमन्यु पूनिया के बयान पर बवाल, मामला दर्ज