PM Narendra Modi Inaugrate Heritage Train In Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजस्थान (Rajasthan) की पहली हेरिटेज ट्रेन (Heritage Train) को गुरुवार को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने राजस्थान में पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से कामलीघाट के बीच चलने वाली इस पहली हेरिटेज ट्रेन का शुभारंभ किया. ये ट्रेन यात्रियों की सीटी पर रुकेगी. इस ट्रेन के इंजन को 150 साल पुराने भाप के इंजन की तरह हेरिटेज लुक देकर तैयार किया गया है.
ये ट्रेन राजस्थान के मिनी कश्मीर कहलाने वाले गोरम घाट और सबसे ऊंचाई से गिरने वाले भील बेरी झरना जैसे सुंदर वादियों के नजारे दिखाएगी. इस रूट पर यात्रियों को अरावली पहाड़ियों के बड़े-बड़े पहाड़ और हरियाली भी को देखने को मिलेगी. ये ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी. इस ट्रेन का किराया 2000 रुपये होगा. इस ट्रेन को चलाने के लिए कम से कम 10 यात्रियों की बुकिंग जरूरी होगी. ये हेरिटेज ट्रेन अरावली पहाड़ियों के बीच से गुजरेगी. इस दौरान यात्रियों को भील बेरी झरना भी दिखाई देगा.
इस ट्रेन में 60 यात्री सकेंगे बैठ
ये ट्रेन अपने रूट के दैरान कई घुमारदार रास्तों से होकर भी गुजरेगी, जिनमें दो बड़े टनल भी हैं. इसके चलते यात्रियों के इस हेरिटेज ट्रेन का सफर और भी रोमांचक और खास होगा. बता दें इस हेरिटेज ट्रेन में एक बार में 60 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी. यानी इसमें 60 यात्री बैठ सकेंगें. वहीं इस ट्रेन में जो कुर्सियां लगाई गई हैं वो 360 डिग्री तक घुम सकती हैंं. इस ट्रेन के अंदर ही आपको खाने-पीने का भी समान मिल जाएगा.
इस ट्रेन में नौ घंटे का रोमांचक सफर देखने को मिलेगा. बता दें ये हेरिटेज ट्रेन देश की छठवीं हेरिटेज ट्रेन है, राजस्थान की ये पहली हेरिटेज ट्रेन है. ये हेरिटेज ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से 8:30 बजे रवाना होगी और 11:00 कामलीघाट पहुंचेगी.