PM Narendra Modi Target Congress In Jodhpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जोधपुर (Jodhpur) दौरे पर आए हैं. उन्होंने यहां रावण का चबूतरा में आमसभा को संबोधित किया, लेकिन पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले अचलेश्वर महादेव और मारवाड़ के वीरों को याद किया. वहीं पीएम मोदी ने आमसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को जमकर घेरा. पीएम मोदी ने कहा "कांग्रेस की एक विधायक खुद कहती है कि मैं सुरक्षित नहीं हूं. सोचिए आम लोगों के हालात क्या होंगे."


पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में ऐसा कोई त्योहार नहीं होता, जब प्रदेश में पत्थरबाजी न होती हो. कांग्रेस सरकार ने राजस्थान  को अपराध में नंबर एक बना दिया है. आए दिन प्रदेश से महिला अत्याचार की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार बस वोट बैंक की राजनीति करती है.  यही नहीं पीएम मोदी ने पेपर लीक मामले को लेकर भी प्रेदश की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को पेपर लीक करने वाले माफिया के हवाले कर दिया है, लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा.


पीएम मोदी ने लाल डायरी का भी किया जिक्र
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने लाल डायरी वाले मामले में प्रदेश सरकार को घेरा. पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि लाल डायरी के राज खुलने चाहिए या नहीं. इसलिए प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाइए. हम लोग  भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे. साथ ही पीएम ने कहा कि आप लोगों के वोट से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी और राजस्थान पर्यटन में नंबर एक बन जाएगा.  बता दें पीएम मोदी द्वरा जोधपुर में पांच हजार से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Heritage Train: पीएम मोदी ने राजस्थान की पहली हेरिटेज ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानें कितना होगा किराया