PM Modi in Bikaner: 'जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी निकलती है...', पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर हमला
PM Modi Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीकानेर के नौरंगदेसर से राजस्थान को 24 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार को जमकर घेरा.
PM Modi Bikaner Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर दौरे पर रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने राजस्थान में 24,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. साथ ही प्रधानमंत्री ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने यहां आने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस विशाल जनसभा में पहुंचे लोगों का यह उत्साह बताता है कि राजस्थान में केवल मौसम का ही पारा नहीं चढ़ा है. बल्कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता का पारा चढ़ चुका है और जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सत्ता बदलते भी वक्त नहीं लगता है."
'जनता की परेशानी से कांग्रेस को लेना-देना नहीं'
भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "हम दिल्ली से हम योजनाएं बनाकर राजस्थान में भेजते हैं, लेकिन यहां जयपुर में कांग्रेस का पंजा उस पर झपट्टामार देता है. कांग्रेस को राजस्थान के लोगों की परेशानी से कोई लेना-दना नहीं है." पीएम मोदी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन में राजस्थान को सबसे टॉप पर होना चाहिए था, लेकिन यह धीमा करने वाले राज्यों की लिस्ट में शामिल है. देश भर में 130 से ज्यादा जिले ऐसे हैं, जहां शत-प्रतिशत घरों मे नल से जल पहुंच रहा है. दुख की बात यह है कि इन जिलों में राजस्थान का एक भी जिला शामिल नहीं है.
'कांग्रेस की हार निश्चित'
पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने 4 सालों में राजस्थान का बहुत भारी नुकसान किया है. यह बात यहां की सरकार भी जानती हैं कि राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है, यहां कि सरकार बाय-बाय मोड पर आ गई है.
'कांग्रेस मतलब झूठ का बाजार'
पीएम मोदी ने एक कहावत सुनाते हुए कहा, "दीया जब बुझने से पहले जो से लपलपाता है, सरकार ऐसी हालात में आ गई है. अपनी हार के डर से कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है. इसके लिए वह राजस्थान के लोगों को गुमराह करने पर उतर आई है." पीएम मोदी ने ये भी कहा, "कांग्रेस मतलब लूट की दुकान झूठ का बाजार हैं जनता सब जान चुकी है. अब राजस्थान को स्थिर सरकार चाहिए डबल इंजन की सरकार चाहिए राजस्थान को परिवारवाद नहीं अब राजस्थान को विकासवाद चाहिए."
ये भी पढ़ें