Rajasthan: PM मोदी के 'मन की बात' का 100वां एडिशन, करेंगे चित्तौड़गढ़ किले का उल्लेख, जानें आज क्या हो रहा वहां
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड का प्रसारण 30 अप्रैल को होना है. उसमें पीएम चित्तौड़गढ़ दुर्ग की चर्चा करेंगे.आज शनिवार को किले पर लाइट एंड साउंड होने जा रहा है.
PM Modi Mann Ki Baat: चित्तौड़गढ़ दुर्ग अपनी विशालता के कारण विश्व मे प्रसिद्ध है. अब इस किले का जिक्र पीएम नरेंद्र मोदी अपने मन की बात के 100वें एपिसोड में करने वाले हैं, जिसे पूरे देश की जनता सुनेगी. खास बात यह है कि रविवार की सुबह 11.00 बजे मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी इसका उल्लेख करेंगे. इससे पहले शनिवार को चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर एक भव्य कार्यक्रम होगा.
यहां लाइट एंड साउंड शो का आयोजन होगा, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल होंगे. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. कार्यक्रम की तैयारियों को जायजा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी लिया.
पीएमओ जाएगी कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग
यह कार्यक्रम भारतीय कला एवं सांस्कृतिक मंत्रालय की तरफ से किया जा रहा है, जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से किले का इतिहास प्रदर्शित किया जाएगा. यह कार्यक्रम शाम 7.30 बजे शुरू हो जाएगा. साथ ही इस कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी जो सीधे पीएमओ जाएगी. इसी के आधार पर सुबह पीएम मोदी चित्तौड़गढ़ की गाथा का वर्णन करेंगे.
बता दें कि पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए देश के 13 ऐतिहासिक स्थलों का चयन हुआ है. इस सभी जगहों पर ऐसे ही कार्यक्रम होंगे.
लाइव चलेगा 50 मिनट कार्यक्रम
इवेंट ऑर्गेनाइजर राज भड़ाना ने बताया कि करीब 50 मिनट का यह कार्यक्रम होगा और यह पूरा लाइव चलेगा. प्रोजेक्टर के माध्यम से पीएम के 'मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर 100 एपिसोड तक को बताया जाएगा, साथ ही चित्तौड़गढ़ के इतिहास को भी बताया जाएगा. जिन 13 स्थानों पर कार्यक्रम हो रहा है वहां भी ऐसा ही होगा. लाइट एंड साउंड शो अन्य टीम कर रही है, लेकिन जो पहले लाइट लगी थी उसके अलावा भी आकर्षक लाइट लगाई गई है.