Rajasthan News: राजस्थान में कल पीएम नरेंद्र मोदी दौरे पर रहेंगे. पिछली बार जब दौसा में पीएम नरेंद्र मोदी आये थे तो उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा बजट में पुराना पन्ना पढ़े जाने की चुटकी भी ली थी. इस बार जब पीएम आ रहे हैं तो यहां कांग्रेस ने पहले से ही माहौल कुछ दूसरे तरीके का कर रखा है. क्योंकि, पिछले दिनों अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी हमलावर थी और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के राज में हुए कई मामलों पर जांच न होने का आरोप लगाया था.
इससे अशोक गहलोत सरकार पर लगातार दबाव दिखने लगा था. मगर गहलोत समर्थक कह रहे थे कि आने वाले दिनों में कुछ बड़ा दिखेगा. अब अशोक गहलोत ने एक साथ सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक पर पैसे लेने और राजे के सहयोग से अपनी सरकार बचाने की बात कह डाली है. अशोक गहलोत समर्थक इसे 'मास्टर स्ट्रोक' मान रहे हैं. समर्थकों का कहना है कि अभी और भी कुछ बातें सामने आ सकती है.
पीएम के दौरे पर दबाव बनाने की कोशिश
पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक के चुनाव प्रचार के बाद राजस्थान में एक तरह से चुनावी शंखनाद करने वाले हैं. कांग्रेस और सरकार की रणनीति ऐसी है कि पीएम के इस दौरे से ज्यादा कुछ और मुद्दे पर चर्चा की जाय. यहां पर जिन बातों पर लोग दबी जुबान चर्चा करते थे और अब उसपर अशोक गहलोत ने खुलकर अपनी बात रख दी है. मानेसर और राजे की चर्चा से पीएम के दौरे पर राजनीतिक दबाव बनाने की बात समझी जा रही है.
अशोक गहलोत ने सब कुछ राजनीतिक फोकस कर दिया
चुनाव से पहले दो महीने तक चलने वाले महंगाई राहत कैंप की शुरुआत तीन से चार दिनों तक सीएम ने खूब बातें की मगर अब चुनावी मूड में दिखने लगे हैं. सरकार और संगठन का पूरा फोकस राजनीतिक दिखने लगा है. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त सभी तीनों सह प्रभारियों को एक्टिव कर दिया गया है. सभी लगातार अपने क्षेत्र में डट गए हैं और मुख्यमंत्री ने बड़ी सभाओं और सम्मलेनों को संभाल लिया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: पायलट ने वसुंधरा राजे को बताया CM गहलोत का 'लीडर', कांग्रेस के इस बड़े नेता ने कहा- 'पूरी तरह सहमत'