PM Modi In Rajasthan: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को राजस्थान (Rajasthan) दौरे पर आएंगे. वे यहां भगवान देवनारायण (Bhagwan Devnarayan) के 1111वें जन्म महोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. मेवाड़ क्षेत्र में भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र की मालासेरी डूंगरी स्थित देवनारायण मंदिर (Devnarayan Temple) में दर्शन के बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर गुर्जर समाज, पुलिस प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने माकूल बंदोबस्त किए हैं.
पीएम ने आगमन से पहले जताई खुशी
भगवान देवनारायण जन-जन में पूज्य हैं और उनके अनुयायी देशभर में फैले हैं. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने राजस्थान के देव दरबार में आगमन से एक दिन पहले शुक्रवार रात खुशी का इजहार किया. पीएम ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए कहा- "कल मुझे राजस्थान के भीलवाड़ा में भगवान श्री देवनारायण जी की जन्मस्थली जाने का सौभाग्य मिलेगा. यहां उनके 1111वें ‘अवतरण महोत्सव’ का हिस्सा बनूंगा."
90 मिनट मालासेरी में रुकने का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी मालासेरी में 95 मिनट रूकेंगे. तय कार्यक्रम अनुसार पीएम शनिवार सुबह 9.20 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से विशेष विमान में सवार होकर उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. 10.30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे. 10.35 बजे उदयपुर से हेलीकॉप्टर में सवार होकर 11.25 बजे मालासेरी डूंगरी पहुंचेंगे. 11.30 बजे देवनारायण मंदिर में दर्शन कर हवन में पूर्णाहुति देंगे. इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12.55 बजे मालासेरी हेलीपेड से वापस रवाना होंगे. 1.55 बजे उदयपुर हवाई अड्डे से विशेष विमान में सवार होकर 3 बजे दिल्ली पहुंचेंगे.
सभास्थल पर एसओजी व इंटेलिजेंस हाई अलर्ट
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मालासेरी में पूरे क्षेत्र में सुरक्षा जांच की गई है. एसओजी व इंटेलिजेंस हाई अलर्ट है और चप्पे-चप्पे पर पैनी नजरें लगाकर निगरानी कर रही है. सुरक्षा के मद्देनजर हेलिकॉप्टर के जरिए भी पूर्वाभ्यास किया गया. मोदी के मालासेरी डूंगरी जाने और सभास्थल तक पहुंचने वाले रूट को जांचा. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने सभास्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
5 लाख लोगों के आने का दावा
आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने देवनारायण भगवान की जयंती के मौके पर आयोजित पीएम मोदी की सभा में देशभर से लगभग पांच लाख लोगों के आने का दावा किया है. उसी आधार पर तैयारियों काे अंजाम दिया गया है. यहां आने वाले लोगों काे किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा के भी माकूल बंदोबस्त रहेंगे.
ड्रोन कैमरे उड़ाने पर प्रतिबंध
भीलवाड़ा प्रशासन को अंदेशा है कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान ड्रोन कैमरे के माध्यम से कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित करने का प्रयास किया जा सकता है. ऐसा होने पर लोक शांति भंग होने और कानून व्यवस्था बाधित होने की आशंका उत्पन्न हो सकती है.
इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भीलवाड़ा जिले के संपूर्ण नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर बिना सक्षम स्वीकृति या सहमति के ड्रोन कैमरे उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
आदेशों का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत अभियोजित किया जा सकेगा. यह आदेश 28 जनवरी की शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगा.
यह भी पढ़ें: PM Modi Rajasthan Visit: ढाई महीने बाद फिर उदयपुर आ रहे हैं PM मोदी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जानिए कार्यक्रम