PM Modi Ajmer Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को अजमेर (Ajmer) यात्रा पर आएंगे. इस दौरान पीएम अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए स्थानीय प्रशासन और बीजेपी नेता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. इसके साथ ही पीएम का अजमेर से 13 किलोमीटर दूर पुष्कर (Pushkar) का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. पीएम पुष्कर में ब्रह्मा जी के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद अजमेर में जनसभा में पहुंचेंगे.
पुष्कर में अस्थायी हेलीपैड बनाया जा रहा है. एसपीजी की टीम ने सोमवार को मेला मैदान में बनाए जा रहे हेलीपैड से लेकर ब्रह्मा जी के मंदिर तक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पुष्कर तीर्थ, धार्मिक, और पर्यटन नगरी के नाम से विख्यात है. पुष्कर को सभी तीर्थों का गुरु माना गया है. जगतपिता ब्रह्मा जी का पुष्कर में विश्व का इकलौता प्राचीन मंदिर है. हालांकि आसोतरा धाम सहित कुछ और ब्रह्म जी के मंदिर भी हैं.
क्यों खास है पुष्कर
पुरातन काल से पुष्कर की विशेष मान्यता रही है. देश और विदेश में रहने वाले करोड़ों हिंदूओं के लिए पुष्कर आस्था का बड़ा केंद्र है. तीर्थ गुरु पुष्कर के लिए मान्यता है कि, चारों धाम या अन्य सभी तीर्थ करने के बाद यदि तीर्थ गुरु पुष्कर के दर्शन नहीं किए, तो पुण्य नहीं मिलता. शास्त्रों के अनुसार, सभी तीर्थों के राजा प्रयागराज हैं. उसी तरह से सभी तीर्थों के गुरु पुष्कर राज हैं. पुरोहित ईश्वर पाराशर के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी नवंबर 2000 में भाजपा प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पुष्कर आए थे.
23 वर्ष बाद फिर से मंदिर में दर्शन करेंगे मोदी
उन्होंने बताया कि इस दौरान पीएम मोदी सरोवर पूजन भी किया था. उनकी यह यात्रा बही में दर्ज है. पीएम मोदी के भाई सोमभाई 2013, 2017 में और प्रहलाद भाई 19 अप्रैल 2018 को पुष्कर की यात्रा कर चुके हैं. पीएम मोदी 23 वर्षों बाद फिर से पुष्कर तीर्थ आ रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी ने 6 अक्टूबर 2018 को अजमेर में रैली को संबोधित किया था, इस दौरान वे पुष्कर नहीं जा पाए थे.
Rajasthan: जोधपुर में चोरों ने ज्वेलरी शॉप पर किया हाथ साफ, 70 लाख का सोना लोकर फरार