PM Modi Dausa Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज दौसा के धनावढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.इसके लिए बीजेपी (BJP) के कई नेता अपनी ताकत दिखाने के लिए डटे हुए हैं. पीएम के आने से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया (Dr Satish Poonia)शनिवार देर रात का कार्यक्रम का जायजा लेते रहे.फोन करके सभी व्यवस्थाओं की अपडेट लेते रहे. दौसा जिले को डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) का गढ़ कहा जाता है.ऐसे में दौसा के पूर्व सांसद और राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है.उन्होंने पूरे दौसा जिले में जनसंपर्क कार्यक्रम किया है. उन्होंने पीएम की सभा में आने के लिए लोगों से कहा है.पीएम की सभा कई मायनों में अलग होने वाली है.मीणा पूर्वी राजस्थान में मजबूत नेता माने जाते हैं.इस जनसभा को सफल बनाने के लिए मीणा और पूनिया ने पूरी ताकत झोंक दी है.पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ था.इसबार उसकी भरपाई के लिए ये बेहद अहम जनसभा होगी.
किरोड़ी लाल मीणा ने किया दौरा
बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धनावड में होने वाली विशाल जनसभा के संदर्भ में सिकराय विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरा कस्बे में आमजन को पीले चावल देकर जनसभा में आने की विनम्र अपील की है.इसके बाद उन्होंने जनसंपर्क कार्यक्रम भी किए हैं. श्यामसिंहपुरा (बांदीकुई), बापी (विधानसभा क्षैत्र दौसा ), राजपुरा (दौसा विधानसभा क्षैत्र ), खान भांकरी ( दौसा विधानसभा क्षेत्र), गीजगढ़, कड़ी की कोठी, गढ़ी, गेरोटा, मोहलाई, काला खो,गढ़ोरा,बहरामढा, गडरांवा, अगावली, गुमनपुरा, गढ़, गोठरा, काला खो (हाईवे वाला) व लालसोट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नयाबास, राहुवास मोड़, पीपली पातलवास, सलेममपूरा, डीडवाना, रामगढ़ पचवारा, कुशलपुरा, श्यामपुरा कलां, झांपदां,दौलतपुरा, शिवसिंहपुरा, जमात चौराहा, बड़ाया धर्मशाला में जनसंपर्क कार्यक्रम किया है.
देर रात तैयारियों का जायजा लेते रहे पूनिया
वहीं सतीश पूनिया देर रात तक तैयारियों को लेकर डटे रहे.पूनिया ने दौसा में पार्टी के वॉर रूम से पूर्वी राजस्थान के जिलों में पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से फोन पर संवाद कर तैयारियों का फीडबैक भी लिया. पीएम की राजस्थान में इस साल की भीलवाड़ा के बाद यह दूसरी जनसभा होगी. बीजेपी अध्यक्ष के लिए इसे सफल बनाना एक बड़ी चुनौती है.
धनावढ़ (दौसा) में तैयारियों का जायजा बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह,प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के साथ राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, सांसद जसकौर मीणा,अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ ने भी लिया है.
ये भी पढ़ें