Fire In Sariska Tiger Reserve: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar News) जिले में फैले सरिस्का बाघ अभयारण्य (Sariska Tiger Reserve) के जंगलों में लगी आग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के सीएम अशोक गहलोत से बात की. भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि सरिस्का टाइगर रिजर्व में लगी आग पर पीएम मोदी ने की राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से बात की. पीएम ने सरिस्का बाघ अभ्यारण्य की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.


बता दें  सरिस्का बाघ अभयारण्य ने भीषण रूप ले लिया है जिस पर काबू पाने के लिए मंगलवार को सेना के दो हेलीकॉप्टर की मदद ली गई. वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया था कि आग पांचसे आठ वर्ग किलोमीटर में फैल चुकी है और प्रभावित इलाके के आसपास बाघ विचरण कर सकते हैं. उन्होंने कहा था कि दो दिन पहले लगी आग ने सोमवार को भीषण रूप ले लिया. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए सेना के दो हेलीकॉप्टर की मदद ली गई.


इस बीच प्रशासन ने वन क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को गांव खाली करने को कहा है और साथ ही उन्हें वन्य जीवों रिहायशी इलाकों में आने की आशंका को देखते हुए सावधान रहने को कहा गया है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. 


यह भी पढ़ें:


Alwar News: सरिस्का के अफसर बन गए थे अंजलि के ड्राइवर, BJP नेता को उनसे मिलवाने को रहे बेताब, इधर बढ़ती गई आग


Delhi Fire: दिल्ली के नरेला में जूतों की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची