PM Modi Oath Taking Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. देश में जवाहरलाल नेहरू के बाद वे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे नेता हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 72 सदस्यीय केंद्रीय मंत्रिपरिषद को पद की शपथ दिलाई, जिसमें 30 कैबिनेट मंत्री और 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हैं.


सिरोही विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक ओटाराम देवासी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली हैं. यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. जिस तरह से उन्होंने काम किए हैं. ना भूतो ना भविष्यति कोई कर सकता है. आज दिन तक उन्होंने 2014 के बाद जिस तरह से हमारे देश की दुनिया में पहचान बनाई है.






देश भर की जनता को दी बधाई 
विधायक ओटाराम देवासी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास की दृष्टि से काम किया है. उसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं. इसकी में सिरोही राजस्थान व पूरे देश भर की जनता को बधाई देता हूं. जिनके आशीर्वाद से यह सपना सफल हुआ है.


जल्द ही हो जाएगा समाधान
सिरोही विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक ओटाराम देवासी ने राजस्थान में 25 सीटों की जीत के दावे को लेकर कहा कि राजस्थान ने किसी को मायूस नहीं किया है. राजस्थान की जनता हमेशा सब को साथ लेकर चलती है. हमारी 11 सीटें कम आई है. लोकतंत्र में चुनाव के दौरान यह एक प्रक्रिया चलती है. लगातार 10 सालों से 25 की 25 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतती आई है. इस बार किसी कारण से ऐसा हुआ है. जिसका जल्द ही समाधान हो जाएगा.


ये भी पढ़ें: राजस्थान से भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ