राजस्थान से भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ, अर्जुन राम मेघवाल, भागीरथ चौधरी को भी जगह
PM Narendra Modi Swearing-In Ceremony: राजस्थान से अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और भूपेंद्र यादव को मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है. इन तीनों सांसदों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले ली है.
PM Modi Swearing-In Ceremony: देश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह जारी है. एनडीए की इस सरकार में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. वहीं उनकी इस कैबिनेट मंत्री के रूप में भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी शपथ ली है. इसके अलावा राजस्थान के सांसद अर्जुन राम मेघवाल और भागीरथ चौधरी को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का दर्जा दिया गया है.
दरअसल, राजस्थान के बड़े दलित चेहरों में से एक अर्जुन राम मेघवाल को तीसरी बार मंत्रिमंडल में जगह मिली है. उन्हें 2014 में आई नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट राज्य मंत्री बनाय गया था. वहीं 2019 की सरकार में भारी उद्योग एवं लोक उद्यम और संसदीय कार्य राज्यमंत्री का प्रभार दिया गया. इसके अलावा पिछली सरकार में अर्जुन राम मेघवाल को कानून मिनिस्ट्री जैसा बड़ा मंत्रालय दिया गया था. अब देखना होगा कि इस बार अर्जुन राम मेघवाल को कौनसा मंत्रालय दिया जाएगा.
इसके अलावा अजमेर से दूसरी बार सांसद चुनकर आए भागीरथ चौधरी को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है.
वहीं शपथ ग्रहण समारोह से पहले आज दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर चुनिंदा सांसदों को टी पार्टी के लिए बुलाया गया था. इस पार्टी में अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और भूपेंद्र यादव को भी इनवाइट किया गया था.
वहीं इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आज शाम को अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और भूपेंद्र यादव भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं अब इन तीनों सासंदों ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ले ली है.
बता दें कि अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर से सांसद चुनकर आए हैं. वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से चुनाव जीतकर आए हैं. इसके अलावा बीजेपी ने इस बार भूपेंद्र यादव को अलवर से टिकट दिया था, जहां से उन्हें जीत मिली है.
ये भी पढ़ें
Arjun Ram Meghwal: कौन हैं अर्जुन राम मेघवाल, जो राजस्थान से फिर होंगे मोदी कैबिनेट का हिस्सा