PM Modi VC in Dungarpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार (18 जनवरी) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur) में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़कर स्वरोजगार कर रहीं ममता ढिंढोरे से बात की. ममता ढिंढोरे गुजराती भाषा की अच्छी जानकार हैं. उनका पांच लोगों का संयुक्त परिवार है और 150 समूहों में 7500 महिलाओं के साथ काम करती हैं. वह समूह के सदस्यों को जागरूक करती है, प्रशिक्षण देती है और ऋण दिलाने में मदद करती है.
ममता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उनका पक्का मकान बनाने का सपना पूरा हुआ है. उन्होंने प्रधानमंत्री को सरकारी सहायता की राशि और आसान भ्रष्टाचार मुक्त प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. वह लोगों को पीएम मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के बारे में जागरूक करने में सबसे आगे हैं, इसके अलावा लोगों से सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करती है और योजनाओं के तहत पात्र को मिलने वाली लाभ की गारंटी बताती हैं. ममता ने खुद बोरिंग के लिए ऋण लिया और सब्जी की खेती की. इसके बाद सब्जी की दुकान भी खोली. अब वह नौकरी प्रदाता हैं.
पीएम ने महिलाओं के प्रयासों को सराहा
पीएम मोदी ने आधुनिक दुनिया के बारे में उनकी जागरूकता की सराहना की. उनके समूह की महिलाओं द्वारा पृष्ठभूमि में की जा रही वीडियो रिकॉर्डिंग को नोट किया और इस अवसर पर उपस्थित महिला उद्यमियों के साथ तालमेल बिठाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं अभिभूत हूं कि डूंगरपुर के एक छोटे से गांव में मेरी माताएं और बहनें इतनी खुश हैं और मुझे आशीर्वाद दे रही हैं." पीएम मोदी ने अन्य महिलाओं को साथ लेकर चलने के जज्बे की भी सराहना की.
पीएम मोदी दोहराया ये वादा
इस मौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार पिछले 9 सालों से स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने की योजना दोहराई और इस परियोजना में उनके जैसे स्वयं सहायता समूहों की भूमिका पर जोर दिया. इस कार्यक्रम में देशभर से हजारों लाभार्थियों के साथ केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: