PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान के मौसम ही नहीं यहां की सियासत में भी अचानक गर्मी बढ़ गई है और सियासत के बढ़ते तापमान के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर रहे. आबूरोड में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किया है. पीएम मोदी ने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस सरकार आतंकवादियों के साथ खड़े रहने में कोई कसर नहीं छोड़ती है.


जयपुर बम ब्लास्ट मामले में घेरा 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबूरोड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस ने तुष्टीकरण के लिए आतंकियों के लिए नरम रुख अपनाने का काम किया. कांग्रेस आतंकियों के साथ खड़े रहने में कोई कसर नहीं छोड़ती है, जयपुर बम धमाके में कमजोर पैरवी की, आरोपी बाहर हैं."


कांग्रेस की आपसी कलह पर कसा तंज
राजस्थान कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान को लेकर भी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा, "राजस्थान की यह कैसी सरकार है, जहां मुख्यमंत्री को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. विधायक को अपने मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है. यहां हर कोई एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहा है. जब कुर्सी पर ही संकट रहेगा तो विकास की किसे चिंता होगी."


परिवारवाद का किया जिक्र
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा, "कांग्रेस ने देशवासियों के साथ विश्वासघात किया है. आजादी के बाद सबसे ज्यादा पार्टियां सामाजिक न्याय के नाम पर बनी, लेकिन इन दलों ने सिर्फ भ्रष्टाचार, परिवारवाद दिया."


'इनके वोटबैंक का भी विकास रुका'
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "जब ये दल सत्ता में आते हैं तो लोगों की भला नहीं करते सिर्फ अपने परिवार का भला करते हैं. जिस समाज को ये वोटबैंक बनाते हैं उसको ज्यादा नुकसान होता है. जो भी इनका वोटबैंक बना उनका विकास रुक गया. अच्छा होगा आप कर्तव्यनिष्ठ वोटर बनिए." 


किसानों के मुद्दे पर घेरा
किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने वादा किया था कि सत्ता में आते ही दस दिन में किसानों का कर्जा माफ करेंगे, लेकिन अब 5 सााल होने आए सरकार ने किसानों से किया हुआ वादा पूरा नहीं किया गया. बीजेपी सरकार ने किसानों को पीएम किसान निधी योजना के जरिए मदद की. अब किसानों को छोटे-छोटे खर्चों के लिए दूसरों के पास नहीं जाना पड़ता है."


ये भी पढ़ें


PM Modi Rajasthan Visit: 'आपको समझना चाहिए ये मोदी है और...', आबूरोड में कांग्रेस पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री