Delhi Mumbai Expressway: चुनावी साल में दूसरी बार राजस्थान आएंगे PM मोदी, आज दौसा से एक्सप्रेस हाईवे का करेंगे लोकार्पण
PM Modi In Dausa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन का लोकार्पण करते ही दिल्ली से जयपुर तक का सफर 5 घंटे से कम होकर साढ़े तीन घंटे का हो जाएगा.
Dausa News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी 12 फरवरी को राजस्थान दौरे पर आएंगे. वे दोपहर तीन बजे दौसा (Dausa) पहुंचेंगे. यहां जिले के धनावड़ में 18,100 करोड़ रुपए से अधिक लागत की सड़क विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. चुनावी साल में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले हाल ही गत 28 जनवरी को भीलवाड़ा आए थे. दरअसल, इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं. कांग्रेस (Congress) बरसों पुरानी परंपरा को तोड़कर सूबे की सत्ता में वापसी करने की कोशिश में जुटी है तो बीजेपी (BJP) चुनाव जीतकर सत्ता में आने की रणनीति बना रही है.
नए भारत में विकास, प्रगति और कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री का जोर है कि देश में उत्कृष्ट सड़क अधोसंरचना तैयार की जाए. इस दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदलने के लिए देशभर में अनेक विश्वस्तरीय एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है. ऐसी ही एक महत्त्वपूर्ण परियोजना है दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे, जिसके सबसे पहले पूरे हो जाने वाले दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे. दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन 246 किलोमीटर लंबा है, जिसे 12,150 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया है. एक्सप्रेस हाईवे चालू हो जाने के कारण समय की बचत होगी. दिल्ली से जयपुर का यात्रा समय पांच घंटे से कम होकर लगभग साढ़े तीन घंटे रह जाएगा. इस सेक्शन के खुल जाने से पूरे क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी शक्ति मिलेगी.
भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस हाईवे
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस हाईवे होगा, जिसकी कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर है. इसके बन जाने से दिल्ली और मुंबई के बीच की यात्रा दूरी में 12 प्रतिशत की कमी आएगी और सड़क की लंबाई 1,424 किलोमीटर से कम होकर 1,242 किलोमीटर रह जाएगी. यात्रा के समय में भी 50 प्रतिशत की कमी आएगी. पहले जहां 24 घंटे लगते थे, वहीं अब 12 घंटे लगेंगे. यह एक्सप्रेस-वे छह राज्य दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा तथा कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे मुख्य शहरों को जोड़ेगा. एक्सप्रेस-वे 93 पीएम गतिशक्ति आर्थिक संकुलों, 13 बंदरगाहों, 8 प्रमुख हवाई अड्डों और 8 बहुविध लॉजिस्टिक पार्कों को भी सुविधा प्रदान करेगा. इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट, नवी मुम्बई एयरपोर्ट और जेएनपीटी पोर्ट जैसी निर्मित होने वाली ग्रीनफील्ड अधोसंरचनाओं को भी फायदा पहुंचेगा. इस एक्सप्रेस-वे से आसपास के क्षेत्रों की विकास भी तेजी से होगा. साथ ही देश के आर्थिक बदलाव में इसका महत्त्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित होगा.
पीएम रखेंगे परियोजनाओं की आधारशिला
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 247 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे, जिन्हें 5940 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया जाना है. इन परियोजनाओं में 2000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित होने वाला बांदीकुई से जयपुर का 67 किलोमीटर लंबा फोरलेन वाला शाखा-मार्ग, लगभग 3775 करोड़ रुपए से विकसित होने वाला कोटपुतली से बाराओदानियो और लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होने वाले लालसोट-करौली सेक्शन के टू लेन वाले पक्के किनारे (पेव्ड शोल्डर) शामिल हैं.
सुरक्षा में 3000 पुलिसकर्मी तैनात
पीएम मोदी के दौसा आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. भारतीय वायु सेना एवं एसपीजी के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से लेकर उड़ान भरने तक सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसे ध्यान में रखकर एसपीजी के जवानों ने पीएम की सभा से पहले मंच और सभा स्थल पर मशीनों से विस्फोटक पदार्थ एवं अन्य चीजों की जांच की. एसपीजी ने सभास्थल को अपनी निगरानी में ले लिया है. अब यहां बिना पास किसी भी व्यक्ति को सभास्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. पीएम की सुरक्षा में तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. इनमें 2500 पुलिस जवान और 500 पुलिस अधिकारी शामिल हैं.
3 डोम में की व्यापक व्यवस्थाएं
पीएम मोदी के जनसभा स्थल पर तीन बड़े डोम बनाए हैं. तीनों डोम में वीवीआईपी, वीआईपी, आमजन और मीडिया कर्मियों के बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए हैं. पंडाल में करीब 50 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं. इनके अलावा, डोम में आमजन बैठने के साथ पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी. सुरक्षा के मद्देनजर सभा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर पैनी नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'राजस्थान में खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा बजट की छोटी घोषणाओं पर पड़ेगा भारी'- मंत्री गजेंद्र शेखावत