PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाई महीने बाद एक बार फिर उदयपुर (Udaipur) आने वाले हैं. शनिवार को भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने पीएम मोदी उदयपुर से भीलवाड़ा रवाना हो जाएंगे. महाराणा प्रताप (डबोक) एयरपोर्ट (Maharana Pratap Airport) पर पीएम मोदी का विशेष विमान शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे उतरेगा. वायुसेना के विशेष उमान से उतरकर पीएम मोदी भीलवाड़ा (Bhilwara) के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी आसींद विधानसभा क्षेत्र की मालासेरी डूंगरी में भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे.


केंद्रीय एजेंसियों ने उदयपुर में डाला डेरा 


पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. बताया जा रहा है कि प्रोटोकॉल के तहत केंद्रीय एजेंसियां उदयपुर आ चुकी हैं. पिछली बार पीएम मोदी 31 अक्टूबर को उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले आए थे. आदिवासियों की आस्था के धाम मानगढ़ में पीएम मोदी ने सभा को संबोधित किया था. उदयपुर एसपी विकास कुमार शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां हो चुकी हैं.


पीएम मोदी की सुरक्षा में 500 जवान तैनात


एयरपोर्ट पर यात्रियों को छोड़ने और लेने आनेवाले परिजनों को प्रस्थान और प्रवेश गेट तक ही अनुमित रहेगी. एक हफ्ते तक परिजनों को टर्मिनल के अंदर एंट्री की मनाही रहेगी. पीएम मोदी की सुरक्षा में 500 से ज्यादा जवान तैनात होंगे. मेडिकल इमरजेंसी से निपटने की भी व्यवस्था की गई है. रवींद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के ह्रदय रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ सहित अन्य डॉक्टर लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के साथ एयपोर्ट पर मौजूद होंगे.कार्यक्रम के अनुसार 1.50 बजे पीएम मोदी का काफिला उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा. 5 मिनट तक एयरपोर्ट पर रुकने के बाद पीएम मोदी 1.55 बजे विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे. 


Rajasthan: केंद्र सरकार की राजसमंद को सौगात, 82 किमी गेज परिवर्तन के लिए मंजूरी, सांसद ने जताई खुशी