Rajasthan News: कोटा रेलवे के क्षेत्र में नित नई उंचाईयां छू रहा है. जहां विश्व स्तरीय 2 स्टेशन बनाए जा रहे हैं तो दूसरी और यातायात को सुगम बनाया जा रहा है. इसके साथ ही फाटकों को बंद किया जा रहा है और उसकी जगह अंडर व ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 2 हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक व जनसम्पर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने लगातार रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया है. इस प्रयास के तहत एक बड़े कदम के रूप में प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे. 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन स्टेशनों का 19 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा. इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी. इनमें छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं. साथ ही इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल पुनर्विकसित किया जाएगा. इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा.
कोटा मंडल के 2 स्टेशन और 12 ROB व RUB का होगा लोकार्पण
मालवीय ने बताया कि अमृत योजना के तहत कोटा मंडल का बूंदी (7.82 करोड़) और झालावाड़ सिटी (16.12 करोड़) रेलवे स्टेशन शामिल हैं. कोटा मण्डल के एलचएस-101 (राजगढ़) लागत 4.9 करोड़, एलचएस-122 (श्रीपुर) लागत 5.9 करोड़, एलचएस-2 टी (खेरदा) लागत 4.4 करोड़, एलचएस-60 (निमोदा) 4.9 करोड़, एलचएस-72 (ऊंद्रो का खेड़ा) लागत 5.4 करोड़, सबवे-118 (ताम्बावती नगरी) लागत 2.9 करोड़, सबवे-184 लागत 3.9 करोड़ (छोटी उदई), सबवे-84 (हुनवत खेड़ा) की लागत 4.6 करोड़ हैं. रोड़ ओवर ब्रिज 219 जाटव बस्ती लागत 44.04 करोड़, आरओबी-3 रुपेता लागत 32.7 करोड़ और आरओबी-65 की लागत 30.05 करोड़ है. मंडल के बून्दी एवं झालावाड़ सिटी 02 स्टेशन एवं 12 आरओबी/आरयूबी /सबवे का शिलान्यास एवं लोकार्पण शामिल है. इस कार्यक्रम में 587 उत्कृष्ट छात्र-छात्राए पुरस्कृत किए जाएंगे एवं बच्चों के द्वारा अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी जाएगी.