Jaipur DG-IG Conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पांच से सात जनवरी तक तीन दिन के लिए जयपुर में होने वाली डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी एक दिन पहले चार जनवरी को जयपुर पहुंचेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में प्रस्तावित 58वें पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक की.


एसपीजी के अधिकारी पहले ही जयपुर में सुरक्षा की जांच कर चुके हैं और पुलिस मुख्यालय और जयपुर कमिश्‍नरेट पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था पर काम करना शुरू कर दिया है. बुलेट प्रूफ गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. गृह मंत्री तीन दिन तक सोडाला के पास एक गेस्ट हाउस में रहेंगे.


इस सम्मेलन में 28 राज्यों के डीजी और आईजी और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के आईजी भाग लेंगे. विधानसभा के पास एमएलए क्वार्टर में 150 से ज्यादा सरकारी अधिकारियों के रहने की व्यवस्था की गई है. 


नए मॉडल के वाहन तैनात किए गए हैं, जबकि कुछ वाहन दूसरे जिलों से भी मंगवाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए दिल्ली से ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. जयपुर पुलिस के कमांडो तैनात कर दिए गए हैं और मंगलवार से विधायक आवास को जनता के लिए बंद कर दिया गया है. आठ जनवरी से क्वार्टर से सुरक्षा हटा ली जाएगी.


इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में प्रस्तावित 58वें पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक की. सीएम शर्मा ने अधिकारियों से सम्मेलन की सभी तैयारियां समय पर पूरा करने को कहा. सम्मेलन जयपुर में पांच से सात जनवरी को होगा. सीएम भजनलाल शर्मा ने सम्बंधित सभी अधिकारियों को आवास, सुरक्षा, परिवहन, खानपान, पर्यटन सहित छोटी-छोटी जरूरतों का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देश दिए. बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार कोटा पहुंचे मदन दिलावर, बोले- 'हमें अपराध मुक्त राजस्थान...'