Rajasthan Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शेखावाटी की धरती से देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में एक साथ किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi Yojana) की राशि ट्रांसफर करेंगे. इसके बाद वो एक किसान सभा को संबोधित करेंगे. वे सीकर में राष्ट्र को 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (Krishi Samruddhi Kendra) समर्पित करेंगे और यूरिया गोल्ड लांच करेंगे. इसके साथ ही वो राजस्थान को छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और एक केंद्रीय विद्यालय की सौगात देंगे. वो सात मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे और पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे.


शेखावटी की राजनीति में बीजेपी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली से रवाना होकर जयपुर पहुंचेंगे. वहां से वो हेलिकॉप्टर से सीकर जाएंगे. राजस्थान को आज प्रधानमंत्री से बहुत बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है. पिछले डेढ़ साल में पीएम मोदी की राजस्थान में आठ बड़ी सभाएं हुई हैं. यह उनका नौवां और शेखावटी का पहला दौरा है. प्रधानमंत्री अपने इस दौरे से सीकर, झुंझुनूं और चूरू की 21 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे.बीजेपी को 2018 के चुनाव में पूर्वी राजस्थान के बाद सबसे बड़ा नुकसान इसी शेखावटी में उठाना पड़ा था. बीजेपी सीकर की सभी आठ सीटें हार गई थी. वहीं चूरू की छह में से केवल दो सीटें ही बीजेपी को मिली थीं तो झुंझुनूं की सात में से केवल एक सीट ही बीजेपी जीत पाई थी. आजकल राजस्थान की राजनीति में लाल डायरी से सनसनी मचाने वाले राजेंद्र सिंह गुढ़ा का विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी भी  शेखावटी में ही आती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस मुद्दे को भी हवा दे सकते हैं. 


बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का राजस्थान दौरा


प्रदेश के सात संभागों में से छह में पीएम की सभा हो चुकी है. सिर्फ कोटा संभाग में किसी केंद्रीय नेता की सभा नहीं हुई है. नरेंद्र मोदी सीकर से जिलों में भी सभाओं की शुरुआत करेंगे. बीजेपी सूत्रों के अनुसार, इसके बाद पीएम मोदी से लेकर अन्य केंद्रीय नेताओं की जिलों में सभाएं आयोजित की जाएंगी. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का PMO पर बड़ा आरोप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रख दी हैं ये सात बड़ी मांगें