Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. सरकार बनते ही भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं. भ्रष्टाचार और वसूली का एक मामला पोकरण विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है, जहां दो पुलिसकर्मियों पर रात के समय घर पर जाकर लोगों से वसूली करने का आरोप है. इस मामले के सामने आने के बाद ग्रामीण नाराजगी जाहिर करते हुए क्षेत्र की विधायक महंत प्रताप पुरी से मिले और कार्रवाई की मांग की है.


पोकरण विधायक प्रताप पुरी को पीड़ित सहित ग्रामीणों ने पूरी घटना की जानकारी दी, उसी दौरान महंत प्रताप पुरी ने जैसलमेर एसपी को वीडियो कॉल करके गांव वालों से सीधी बात करवा दी है. विधायक प्रताप पुरी ने पुलिस अधीक्षक को कहा कि रात करीब दो बजे गांव के पदमाराम नाम के युवक के घर जाकर पुलिस ने एक हजार रुपये की वसूली की है. विधायक पुरी ने एसपी से कहा, "पुलिस के ऐसे कर्मचारी अपने ऊपर काले दाग हैं. ऐसे लोगों को तुरंत लाइन हाजिर करो? बर्खास्त करो या यहां से हटा दो." 



विधायक महंत प्रताप पुरी ने जैसलमेर पुलिस अधीक्षक से ग्रामीणों की सीधी बात करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मौजूदा विधायक महंत प्रताप पुरी और कई ग्रामीण नजर आ रहे हैं. उनके साथ में दो पीड़ित भी है. जो यह बात रहे हैं कि उनके साथ किस तरह से वसूली की गई. 


पीड़ित पदमाराम ने आरोप लगाया कि रात को दो बजे उसके घर पर पुलिस वाले पहुंचे. उन्होंने रुपये मांगे मेरी जेब में एक हजार थे, वो मैंने दे दिए. पुलिस वाले कहने लगे और रुपए दो नही तो कार्रवाई करेंगे. विधायक महेंद्र प्रताप पुरी ने वहीं मौजूद दूसरे पीड़ित ग्रामीण ने बताया कि पुलिस की गाड़ी ने रात को उसे रोका था. उसे कहा या तो ट्रैक्टर खाली कर दो या रुपए दे दो. वीडियो में इसी दौरान ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश नजर आया. 


वहीं पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी ने दो टूक शब्दों में एसपी से कहा कि ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. वीडियो सामने आने और पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी के द्वारा जैसलमेर एसपी को फोन पर हालत बताने के बाद दोनों कांस्टेबल परबत सिंह व रेवतराम को लाइन हाजिर कर दिया गया है और इसकी जांच जारी है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: पूर्व मंत्री रामलाल जाट की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 5 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में प्रोटेस्ट याचिका दायर