Rajasthan News: महाराष्ट्र के नागपुर से 8 महीने के बच्चे को अगवा कर 2.50 लाख में बेचने जा रहे एक दंपति को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दंपति योगेंद्र और रीटा प्रजापति बच्चे को लेकर जोधपुर की ट्रेन से फरार होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही (कोटा में) पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. कोटा पुलिस ने नागपुर पुलिस को इसकी जानकारी दे दी, जिसके बाद नागपुर की पुलिस भी कोटा पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक, नागपुर शहर के एक थाने में बीते 10 नवंबर को एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि बच्चे का अपहरण हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी. 


क्या कहा सीटी एसपी केसर सिंह शेखावत ने?
सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 10 नवंबर 2022 को फरियाद राजकुमारी राजू निवासी नागपुर महाराष्ट्र में नागपुर शहर के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि योगेंद्र प्रजापति और उसकी पत्नी रीटा 8 माह के बच्चे का अपहरण कर ले गए हैं, इस पर थाना कल्माना जिला नागपुर शहर पर धारा 363 में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. नागपुर महाराष्ट्र पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चे को बरामद करने में सफलता हासिल कर ली. इसके अलावा चार अपहरणकर्ताओं में फरजाना, प्रवीण,बादल,सचिन को गिरफ्तार किया. जिन्होंने पूछताछ में बताया कि मुख्य अपहरणकर्ता योगेंद्र प्रजापति और उसकी पत्नी रीटा प्रजापति भोपाल-जोधपुर ट्रेन से फरार होने में सफल हो गए. इस पर नागपुर पुलिस कमिश्नर अमीतेश कुमार ने रात्रि 12:30 बजे जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और कोटा शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत से संपर्क कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सहायता मांगी.


Rajasthan Politics: खुद ही राजनीतिक लपेटे में आ गए सीएम गहलोत के 'प्रताप', ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर घेर रहे उन्हीं के विधायक


कोटा स्टेशन से पहले कराया ट्रेन का स्टॉपेज
सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे शहर पुलिस के आला अधिकारियों और पुलिस जाब्ते को अलर्ट कर भोपाल जोधपुर ट्रेन के रूट स्टॉपेज और समय की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर वृत्ताधिकारी तरुण कांत सोमानी से संपर्क कर बारां पुलिस की टीम को बारां रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चेकिंग हेतु रवाना किया गया. कोटा पुलिस की एक एडवांस टीम को कोटा से पहले स्टॉपेज अंता रेलवे स्टेशन पर रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रवीण कुमार जैन,अमर सिंह राठौर आरपीएस,शंकर लाल मीणा आरपीएस,हर्षराज सिंह सहित बड़ी संख्या में जाब्ता कोटा जंक्शन पर लगाया गया. रूट क्लियर नहीं होने के कारण ट्रेन को सोगरिया रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज कराया.


किया गया गिरफ्तार
इस दौरान कोटा पुलिस और बारां पुलिस की टीम ने अपहरण करता अभियुक्त की फोटो के आधार पर पहचान कर अभियुक्त को हिरासत में लेकर सोगरिया रेलवे स्टेशन पर उतारकर भीमगंजमंडी थाना पर लाकर नागपुर पुलिस को सूचना दी. नागपुर पुलिस के कोटा पहुंचने पर अपहरणकर्ताओं को सुपुर्द किया गया. पुलिस ने योगेंद्र कुमार उर्फ मोनू (30) पुत्र प्रभुलाल और पत्नी रीटा प्रजापति को गिरफ्तार किया गया.