Rajasthan Crime News: राजस्थान के भीलवाड़ा में बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. भीलवाड़ा के पुलिस प्रमुख की ओर से जारी बयान में यह दावा किया गया है. इस बच्ची की गैंगरेप के बाद उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वो बकरियां चराने गई थी. कोटड़ी भट्ठी कांड से पूरा प्रदेश सदमें में था. पुलिस ने घटना के 10 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. पुलिस ने मीडिया के सवालों के जवाब नहीं दिए हैं और न ही इस मामले का पूरी तरह पर्दाफाश किया है. पुलिस यह नहीं बता पाई है कि बच्ची के साथ हैवानियत क्यों और कैसे हुई.
भीलववाड़ा पुलिस का दावा
भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधू ने गुरुवार देर रात बताया कि तीन अगस्त को पुलिस थाना कोटडी पर सूचना मिली कि घर से बकरियां चराने गईं नाबालिग लड़की शाम तक वापस नहीं लौटी. इस पर लड़की की तलाश की गई. इस दौरान गांव वालों को खेतों में लापता लड़की की चप्पल मिली. इससे वहीं पास में बसे डेरे के लोगों पर शंका हुई. डेरे के नजदीकी कोयले की भट्टियों को चेक करने पर लापता बच्ची का पहना हुआ सामान मिला. इस पर पुलिस थाना कोटडी में बच्ची से दुष्कर्म, हत्या और पॉक्सो की धाराओं में केस दर्ज किया.
पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज लता मनोज, जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधू घटनास्थल पर पहुंचे. तुरंत ही जांच अभियान तेज किया. वारदात के संबंध में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों को आरोपियों के खिलाफ शीघ्र और कठोर कार्रवाई का विश्वास दिलाया.
किन लोगों की हुई है गिरफ्तारी
वारदात के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया. वारदात स्थल की साइंटफिक आधार पर बारीकी से जांच के लिए एफएसएल, एमओबी टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया. जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर दबोच लिया. घटना के 10 घंटे के भीतर इस मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में 21 साल के कान्हा पुत्र रंगलाल, 25 साल के कालू पुत्र रंगलाल, 20 साल के संजय पुत्र प्रभु और 35 साल के पप्पू पुत्र अमरनाथ उर्फ अमरा पुलिस के मुताबिक मामले में आगे की जांच अभी जारी है. इस मामले में दो महिलाओं समेत पांच आरोपी अभी भी फरार हैं.
ये भी पढ़ें