Rajasthan Son Killed Mother: कोटा (Kota) जिले के इटावा थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे (Son) ने अपनी ही मां (Mother) की गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी. बेटा अपनी मां के तानों से तंग आ गया था जिसके बाद रात को करीब ढाई बजे उसने अपनी मां का गला दबा दिया. मां की आवाज धीरे-धीर आ रही थी, लेकिन उसने अपनी पकड़ को ढीला नहीं किया और जब तक प्राण नहीं निकल गए तब तक गला दबाए रखा. बेटे का कलेजा अपनी मां की चीख पर भी नहीं पसीजा. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर (Kavendra Singh Sagar) ने बताया कि पुलिस ने हत्यारे बेटे मनीष कुमार (21) को गिरफ्तार किया है, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है.


मां मारती थी ताने    
पूछताछ में सामने आया कि बम्बूलिया गांव निवासी आरोपी मनीष के पिता की 3 साल पहले मौत हो चुकी थी. मनीष के 2 बड़े भाई और एक बहन है, बहन की शादी हो चुकी है. सबसे बड़ा भाई, घर मे लड़ाई झगड़े से तंग आकर अपने ससुराल रहने लगा था. उससे छोटा भाई पड़ोस में रहने वाली मंदबुद्धि लड़की से रेप के आरोप में जेल चला गया. घर में आरोपी मनीष और उसकी मां संतरा बाई ही रह रहे थे. बड़े भाई के ससुराल में रहने और उससे छोटे भाई के जेल चले जाने को लेकर उसकी मां मनीष को कोसती थी और उसे ताने मारती थी. मनीष अपनी मां के तानों से परेशान हो गया था. 26 मई को खाना खाने के दौरान उसकी मां ने मनीष से भरा बुरा कहा, जिससे मनीष के सिर खून सवार हो गया. उसने देर रात नींद में सो रही अपनी मां का गला घोंट दिया. करीब 5-7 मिनट तक मां तड़पती रही, मां ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन मनीष ने मजबूती से गला पकड़े रखा. आखिर में उसकी मां ने दम तोड़ दिया. 


सोने की कोशिश की लेकिन नींद नहीं आई
मनीष ने अपनी मां संतरा बाई की हत्या करने के बाद सोने की भरसक कोशिश की लेकिन उसे नींद नहीं आई. तड़के साढ़े 3 बजे वो दूध की थैली लेने दुकान चला गया. फिर दूघ घर पर रखकर अपने ताऊ के यहां जाकर मां के बीमार होने की बात कही. परिजन तुरंत घर पहुंचे, ताई ने देखा तो कहा कि ये तो मर गई. परिजनों ने रेप के आरोप में जेल में बंद संतरा के बेटे को छुड़ाने के लिए पड़ोसी पर हत्या का शक जताया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका निरीक्षण कर मामले में पूछताछ की. इटावा थाना सीआई रामविलास ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में लगी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने की पुष्टि हुई. पुलिस ने मुखबिर के जरिए जानकारी जुटाई और आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपनी मां की हत्या करना कबूला कर लिया. 


'मैं पापी हूं, मैंने मां को मार डाला'
मनीष ने पुलिस के सामने जुर्म स्वीकार कर लिया और कहा कि मैंने मां को मार दिया, मैं रातभर सो नहीं सका, मुझे मां का चेहरा बार-बार दिखाई देता है, मैं पापी हूं मैंने मां को मार दिया, मुझे बहुत पछतावा हो रहा है, मुझे अब मुक्ति नहीं मिलेगी.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में तीखे होने लगे गर्मी के तेवर, बढ़ते तापमान से हाल बेहाल, जानें- आज के मौसम का पूरा हाल


RBSE 12th Results 2022: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित, इन आसान स्टेप्स से करें चेक