Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में विगत दिन जमीनी विवाद के चलते एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आज युवक की हत्या के आरोप में एक महिला और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. जमीन के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था एक पक्ष जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा करना चाहता था. जिसको लेकर झगड़ा हुआ था झगड़े में एक पक्ष ने अपने ही परिवार के युवक को गोली मार दी जिससे युवक की मौत हो गई. हत्या के आरोपी को आज पुलिस ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा है आरोपी कहीं भागने की फिराक में रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था.
गौरतलब है कि विगत दिन भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र में एक परिवार में एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. परिवार की शामलात जमीन का बंटवारा नहीं हुआ था. उसमें से एक व्यक्ति ने अपने हिस्से की जमीन को गांव के ही किसी व्यक्ति को बेच दिया था लेकिन कब्जा अपने चचेरे की जमीन पर देना चाहता था. इसी बात को लेकर हुए झगड़े में एक पक्ष ने युवक को गोली मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी. आरोपी गोली मारकर फरार हो गए थे.
पुलिस ने सुलझाया मामला
सीओ ग्रामीण पिंटू कुमार ने बताया कि विगत शनिवार को चिकसाना थाना क्षेत्र के फुलवारा गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति में गोली मारकर हत्या कर दी. गांव फुलवारा में एक जमीन का विवाद है जिसमें बच्चू सिंह और सूरजमल के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. बच्चू ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी, लेकिन बच्चू सूरजमल के हिस्से की जमीन पर खरीददार को कब्ज़ा दिलाना चाहता था. बच्चू सूरजमल की जमीन पर कब्ज़ा दिलाने के लिया मौके पर पहुंचा. वहां दोनों पक्षों में विवाद हुआ और बच्चू के लड़के सुरेश ने सूरजमल के लड़के सोनू उर्फ़ चिंकू को देसी कट्टे से गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए. मौके पर पहुंचकर अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए टीमें बनाकर मौके पर रवाना किया गया. आज पुलिस की टीम द्वारा सुरेश को इकरन रेलवे से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा बच्चू और उसकी पत्नी ओमवती को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बच्चू का परिवार भरतपुर में रहता है. वह कल जमीन पर कब्ज़ा दिलाने के लिए गए थे. पुलिस हथियार के कब्जे में लगी हुई है. सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया है. आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: सरकार बदलते ही अधिकारी हुए अलर्ट, संभागीय आयुक्त ने अस्पताल का किया निरीक्षण