Udaipur News: शराब तस्करी की कार्रवाइयां तो देखी ही है जिसमें पंजाब और हरियाणा की शराब जब्त हुई है लेकिन अब सस्ती शराब को महंगी बोतल में भरकर बेचने वाले गिरोह एक्टिव हो गए हैं. उदयपुर जिले की परसाद थाना पुलिस ने एक ऐसे ही मामले का खुलासा किया है. गिरफ्तार आरोपी शराब की दुकान 50 रुपए पव्वा खरीदकर उस शराब को 160 रुपए की शराब के पव्वे में डालकर बेच रहे थे. यहीं नहीं इसमें पानी भी मिला रहे थे. थानाधिकार रमेश चंद्र ने बताया कि आरोपी थाना क्षेत्र के गमीरलाल पुत्र अमृतलाल और जिले के जावर माइंस निवासी मांगीलाल पुत्र कालू को गिरफ्तार किया है. गमीरलाल शराब को बेचता है और मांगीलाल रॉ मटेरियल उपलब्ध कराता है.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
थानाधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना सर्कल में नाकाबंदी कराई थी. बाइक पर गमीर लाल आता हुआ दिखाई दिया. उसे रोका टी उसके ठेले में शराब के 55 पव्वे मिले. थाने ले जाकर जब्त किए और गिरफ्तार किया. पूछताछ में अपने साथी मांगीलाल के बारे में बताया. पुलिस ने आरोपी मांगीलाल को भी गिरफ्तार किया.
ऐसे करते थे मिलावट का खेल
गमीरलाल व्हिस्की का 50 रुपए प्रति पव्वा खरीदता था. फिर भंगार की दुकान से खाली किसी भी महंगी शराब के स्टॉक में पव्वे खरीदता था. फिर सस्ती शराब में भी पानी मिलाकर पव्वे में डाल देता. अब शराब की बोतल में लॉक वाला ढक्कन लगता है. इसे मांगीलाल उपलब्ध कराता था जो 20 रुपए प्रति ढक्कन लेता था. यह ढक्कन ऐसा है कि पव्वे की बोतल पर रखते और प्रेशर से ढक्कन को लगा देते जिससे वह लॉक हो जाता. फिर ढाबों या अन्य जगह से 150- 300 रुपए पव्वे की कीमत से बेचते. अब पुलिस पूछताछ कर रही है कि यह अवैध काम कितने समय से कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: