Rajasthan News: 17 तोले सोनी की तलाश, सर्वेयर बनकर शातिरों को ढूंढने निकली पुलिस, 22 दिन बाद ऐसे मिली कामयाबी
Kota Crime News: बूंदी पुलिस की टीम ने अपनी पहचान छुपाते हुए गांव में सर्वेवर के रूप में जाकर मुलजिमों के घरों की पहचान की और चोरों तक पहुंचे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
Kota News: बूंदी शहर की शीश महल होटल से शादी समारोह के दौरान दुल्हन के जेवर चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए मध्य प्रदेश से अंतरराज्य शातिर चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. चोरी गए जेवरात भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
एसपी जय यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शीशमहल होटल में विधवा महिला की बेटी की शादी समारोह के दौरान हुई सोने के जेवरों की चोरी की. घटना की वारदात का खुलासा कर रेखा पत्नी स्व तख्ता सिंह सांसी सिसोदिया निवासी गुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ मध्य प्रदेश एवं देवहरी पुत्र बापूलाल बैरागी निवासी जिला राजगढ़ ब्यावरा मध्य प्रदेश, को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि मध्य प्रदेश के राजगढ जिले की यह गैंग बड़ी ही शातिर है, जैसे ही राजस्थान पुलिस के आगमन की सूचना उन्हें मिली फरार हो गए. बून्दी पुलिस की टीम ने अपनी पहचान छुपाते हुए गांव में सर्वेवर के रूप में जाकर मुलजिमों के घरों की पहचान की और चोरों तक पहुंचे.
8 फरवरी को हुई थी चोरी
एसपी ने आगे बताया कि भंवरसिंह निवासी भीलवाडा ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि मेरी बहन राजभंवर कंवर की लड़की एकता कंवर का मायरा (भात) लेकर 8 फरवरी 2023 को दिन के करीब 3 से 4 बजे के बीच मे व मेरा परिवार मायरा लेकर बून्दी शीशमहल होटल पहुचे थे. उस टाइम हमारी अगवानी का कार्यक्रम चल रहा था. उसी बीच हमारे भात में लाए हुए सोने के सामान व नकदी सोने के सामानो में दो बाजू की जोडी, करीबन 5 तोला दो बगडा ढाई तोला दो पूंच की जोडी 3 तोला नकद रुपए और पन्द्रह हजार रुपए शीशमहल होटल के रूम में रखे हुए थे जो चोरी हो गए.
17 तोला सोना हुआ था चोरी
पुलिस ने बताया कि इस मामले में करीब 16-17 तोला सोना चोरी हुआ था. हमारी अगवानी के कार्यक्रम के बीच में होटल शीशमहल के रूम में रखे हुए सोने के सामान व नकदी अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए. अज्ञात व्यक्ति नकदी रुपए व सोने के सामान ले जाते समय मेरे छोटे भाई के बच्चे आयुष ने होटल से जाते हुए देखा एवं होटल के सीसीटीवी कैमरा में भी उक्त अज्ञात व्यक्ति नजर आ रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी व मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गांव में जाकर डेरा डाला और दर दबोचा.
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Weather Today: इन इलाकों में आज हो सकती है हल्की बारिश, बाहर निकलने से पहले पढ़ लें IMD का नया अपडेट