Police Commemoration Day 2022: कहते हैं सरहद पर बाहरी दुश्मनों से सेना तो आंतरिक दुश्मनों या कहें अपराधियों से पुलिस रक्षा करती है. यह सही भी है क्योंकि दिन रात हर समय खाकी हमारी सुरक्षा में तैनात रहती है. ड्यूटी में रिस्क, मौत तक का खतरा होता है फिर भी पुलिस हमारे लिए ढाल बनकर तैयारी रहती है. लेकिन आपने कभी सोचा कि ऐसी सख्त नौकरी करने पर सरकार की तरफ से पुलिस को क्या-क्या सुविधाएं दी जाती हैं. आज पुलिस दिवस है और इस खास मौके पर हम आपको बताएंगे कि पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार क्या-क्या सुविधाएं देती है. 
 
विभाग में रहते हुए सुविधाएं


- पुलिस मेस - पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों को राज्य सरकार की तरफ से पुलिस मेस की सुविधा दी जाती है जिसमें वह खाना खाते हैं. इसके लिए राज्य सरकार प्रत्येक कर्मचारी के यानी इंस्पेक्टर स्तर के को प्रतिमाह 2500 रुपए दिए जाते हैं. यह फंड पुलिसकर्मी के बैंक खाते में वेतन के साथ आता हैं.
- पुलिस कार्मिक कल्याण न्यास - इस न्यास में जब व्यक्ति पुलिस विभाग में भर्ती होता है तब उससे एक बार 365 रुपए लिए जाते हैं. राशि के बदले एक रसीद दी जाती है जिसे रिटायरमेंट तक संभालकर रखना होता है. इससे फायदा यह होता है कि जब भी किसी कर्मचारी कक ड्यूटी के दौरान दुर्घटना हो जाती है तो उसे अधिकतम 5 लाख रुपए की विभाग की तरफ से राशि दी जाती है. रिटायरमेंट तक ऐसा कुछ नहीं हुआ तो विभाग में रसीद को जमा करने पर रिटायरमेंट के बाद 365 रुपए फिर दे दिए जाते हैं. इसमें कोई ब्याज नहीं मिलता है. 
- पुलिस संतान को सुविधा - राज्य सरकार की तरफ से पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए भी विशेष सुविधा दी जाती है. कोई भी बच्चा बोर्ड परीक्षा में टॉप हुआ तो उसे आगे कक्षा में पढ़ने के लिए निरंतर हर साल विभाग से स्कूल/कॉलेज फीस दी जाती है. शर्त यह है कि बच्चे को अच्छे प्रतिशत से पास होना पड़ता है, जैसे फर्स्ट डिवीजन तो कम से कम है. फिर यह राशि पीएचडी तक भी दी जाती है. यानी अच्छे प्रतिशत आते रहे तो फीस विभाग भरता रहेगा. 
- इसके अलावा वेतन, सरकारी क्वाटर, टीएडीए, वर्दी धुलाई, वर्दी सिलाई आदि मिलती है. 
 
रिटायरमेंट के बाद मिलती हैं ये सुविधाएं


- सेवानिवृत्ति के बाद जो अन्य सरकारी कर्मचारियों को सुविधाएं मिलती है वही पुलिसकर्मी को मिलती है. जैसे पीएफ राशि, पेंशन, मेडिकल सुविधा आदि.
- 10 लाख रुपए तक चिकित्सा - राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों के जैसे पुलिसकर्मियों को आरजीएस का लाभ मिलता है. जिसमें भर्ती मरीज को 10 लाख रुपए तक उपचार की सुविधा दी जाती है. इसमें 20 हजार रुपए अलग से मिलते है जिसमें वह दवाइयां खरीद सकता है. यह 20 हजार रुपए खत्म होने पर बिल के साथ ऑनलाइन इंट्री होने पर तुरंत अन्य 20 हजार रुपए स्वीकृत हो जाते हैं. 


मौत होने क्या मिलता है?
- अपराधियों से मुठभेड़ हुई जिसमें किसी पुलिसकर्मी की मौत हो जाती है तो सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए दिए जाते हैं. इसके अलावा क्रियाकर्म की राशि भी सरकार ही चुकाती है. 
- ड्यूटी के दौरान अन्य किसी कारण से मौत होती है तो पुलिस वेलफेयर फंड से राशि मिलती है जो कम से कम 5 लाख रुपए होती है. मौत होने के बाद परिवार के सदस्य को योग्यता के अनुसार नौकरी मिलती है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान में इन IAS-IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट