Jodhpur News: जोधपुर पुलिस में कार्यरत कॉन्स्टेबल पर उसकी पत्नी ने परिवार हिंसा व ससुराल वालों की तरफ से किया गया यौन शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए कॉन्स्टेबल के विरुद्ध मामला हुआ दर्ज इस मामले की जांच कर रहे लोहावट डीवाईएसपी पारस सोनी ने बताया कि मामले की जांच चल रही हैं. और अनुसंधान जारी है अभी आरोपी कहां है उसकी तलाश भी जारी है वहीं उसकी पत्नी और ससुराल वालों की ओर से जो आरोप लगाए गए हैं उसकी भी जांच चल रही है.


8 साल पहले कॉन्सटेबल से हुई थी शादी
पीड़िता के पिता ने पुलिस से बेटी को छुड़ाने की गुहार लगाई जिस पर पुलिस ने महिला को उस अन्य व्यक्ति से छुड़ा पिता को सुपुर्द किया गया है पीड़िता की शादी 8 साल पहले कॉन्स्टेबल से हुई थी उस दौरान आरोपी किसी तरह की नौकरी नहीं करता था कुछ दिनों बाद उसकी पुलिस में नौकरी लगी और अन्य महिला से रिश्ते बना लिए और अपनी पत्नी से दूरियां बनाने लगा महिला का आरोप है कि उस दौरान ससुर ने भी जबरदस्ती करने शुरू कर दी इसकी शिकायत जब पति से की तो पति ने नजरअंदाज कर दिया पिछले 4 साल से ससुर व सास ननंद ने उसे अत्याचार करना शुरू कर दिया था शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना करते रहे कुछ सालों में जब बात बड़ी तो परिवार के लोगों के सामने महिला के ससुर सास व पति ने माफी मांगी आरोप है कि कुछ समय बाद में इस संयंत्र में एक अन्य व्यक्ति व उसकी पत्नी शामिल हो गए.


3 थानों में दर्ज हुए मुकदमे
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात कॉन्स्टेबल का पारिवारिक  विवाद 2 जिलों के थानों में फसा तीन थानों में कुल 3 मुकदमे दर्ज हो गए पुलिस ने जांच शुरू की तो कॉन्स्टेबल हुआ फरार 23 दिसंबर से कॉन्स्टेबल लाइन से गैर हाजिर है पत्नी व उसके घरवालों का आरोप है कि पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए उसने किसी और कागजात का हवाला देते हुए इसके तलाक नामे पर दस्तखत करवा लिए हालांकि तलाक होने में 6 माह का वक्त लगेगा इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि कॉन्स्टेबल ने अपने घर वालों व कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर पत्नी के किसी दूसरे व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप के कागजात बनाकर उसके साथ भेज दिए.


यह भी पढ़ें:


MP News: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद अब म्यांमार भी भारत से रेल लाइन से जुड़ेगा, जबलपुर सीपीआरओ ने दी जानकारी


PM Modi Security Breach: पीएम मोदी के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में महामृत्युंजय पाठ में शामिल होंगे CM योगी