Udaipur: पुजारी की हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, लोगों ने SP ऑफिस का किया घेराव, जिला बंद की दी चेतावनी
Banswara News: बांसवाड़ा शहर में 4 दिन पहले गोली मार कर मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है. इससे नाराज लोगों ने धरना प्रदर्शन किया है.
Udaipur Pujari Murder: राजस्थान के उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा शहर में 4 दिन पहले गोली मार कर पुजारी की हत्या कर दी गई थी. इसका मामला अब तक गरमाया हुआ है. लोगों ने बांसवाड़ा एसपी ऑफिस का घेराव किया और प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया. यही नहीं कार्रवाई नहीं होने पर बांसवाड़ा जिला बंद करने की चेतावनी तक दी है. लोगों में इतना आक्रोश होने के पीछे कारण है कि हत्या की वारदात को 4 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस को किसी प्रकार की कोई सफलता नहीं मिली है.
वारदात बांसवाड़ा शहर के सदर थाना क्षेत्र के जानामेदी गांव में हुई थी. यहां पर भेरुजी के मंदिर में पिछले 20 साल से पुजारी रहे 40 साल के रणछोड़ सेवा का काम कर रहे थे. शाम करीब 8 बजे वह मंदिर से अपने घर लौट रहे थे. वो मंदिर से थोड़ा ही दूर पहुंचे थे कि दो युवक आए और गोली चला दी.
गोली की आवाज सुनते ही घर में उपस्थित उनका छोटा बेटा बाहर निकला, जिसने दो युवकों को भागते हुए देखा. उसने उनका पीछा किया लेकिन कुछ ही दूर जाकर एक अन्य युवक बाइक लेकर आया, जिसके साथ सवार होकर तीनों भाग निकले. इधर वारदात के बाद परिवार और पड़ोसी बाहर निकले और पुजारी रणछोड़ को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया.
लोगों ने किया धरना-प्रदर्शन, कांग्रेस विधायक भी पहुंचे
इस घटना के बाद बड़ी संख्या में महिला सहित लोग एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां कांग्रेस विधायक भी पहुंचे थे. वहां नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की गई. यही नहीं चेतावनी भी दी गई कि 2 दिन के अंदर खुलासा नहीं हुआ तो बांसवाड़ा जिला बंद किया जाएगा.
वहीं बांसवाड़ा कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री अर्जुन बामनिया ने कहा कि पुलिस से बात हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही गिरफ्तारी होगी. बामनिया ने बताया पुजारी के परिवार के सदस्यों को भी खतरा है और पुलिस ने इसके लिए गश्त बढ़ाने की बात कही है.