Rajasthan ABVP Protest: राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाई गई फीस के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र विश्वविद्यालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान गेट पर तैनात पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया और छात्रों पर जमकर लाठियां भांजी साथ ही विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को पुलिस थाने में बंद कर दिया. 


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों का कहना है कि महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा फीस बढ़ाई गई है जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है. बढ़ाई गई फीस का विरोध करने के लिए आज छात्र विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और उनको खदेड़ दिया. पुलिस ने छात्राओं को भी खदेड़ दिया. पुलिस की लाठियों से छात्राओं ने अपने मुश्किल से बचाया. 


क्या कहना है छात्राओं का 


छात्राओं का कहना है कि हम यहां कुलपति से अपनी समस्याओं को लेकर मिलने के लिए आए थे मगर हमको कुलपति से मिलने नहीं दिया गया और  पुलिस वालों ने हम पर लाठीचार्ज करने की कोशिश की. यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की यदि कोई समस्या है तो उनको कुलपति से मिलना होता है. यह उनका अधिकार भी है. 


क्या कहना है विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का ?


विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा बेवजह फीस को बढ़ाकर डबल कर दिया है. विश्वविद्यालय में गरीब किसानों के बच्चे पड़ने आते हैं. उन पर फीस वृद्धि कर आर्थिक बोझ डाला गया है. इसलिए छात्र फीस वृद्धि का विरोध करने के लिए आये थे जिनपर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई है और कई छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है.  


क्या कहना है बीजेपी नेता का? 


भाजपा नेता एवं भरतपुर के पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा मनमाने तरीके से की गई फीस वृद्धि के विरोध में आज एबीवीपी के कार्यकर्ता छात्रों के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे थे कि उन पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं और उनको थाने में बंद कर दिया. विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करके और उनको गिरफ्तार करके कांग्रेस सरकार द्वारा जो यह किया गया है.  निश्चित तौर पर कांग्रेस सरकार अपने आखिरी दिनों को गईं रही है यह जो छात्रों पर लाठीचार्ज और बर्बरता पूर्वक जो व्यवहार किया जा रहा है कांग्रेस सरकार के ताबूत की आखिरी कील होगी.