Rajasthan Police Action On Lawrence Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) मामले को लेकर राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) को इस मामले में एक और सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने लॉरेंस गैंग के गुर्गे अनिल खिलेरी (Anil Khileri) के पाली और जोधपुर ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस को 2 हजार 2 सौ 56 किलो सोना, 2 हजार 100 किलो अफीम और 1 हजार एक सौ 98 किलो चांदी हाथ लगी है. इसके अलावा 21 मोबाइल फोन के साथ वाहन भी बरामद हुए हैं.
दबिश के दौरान अनिल खिलेरी पास से अवैध बजरी के कारोबार का करोड़ों का हिसाब मिला है. पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने जानकारी दी कि उन्हें लॉरेंस गैंग के गुर्गे अनिल खिलेरी के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने रविवार सुबह ही उसके सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस ने उसके घर के अलावा उसके किराए के मकान पर भी छापा मारा है. अधिकारी ने आगे बताया कि जब टीम दबिश देने अनिल खिलेरी के घर पर पहुंची तो अनिल खिलेरी के पिता जयराम खिलेरी और उसका भाई सुनील खिलेरी घर पर मौजूद थे. इनकी मौजूदगी में घर की तलाशी ली गई जिसके बाद घर से अवैध अफीम और अवैध वस्तुएं बरामद की गईं.
दबिश के दौरान 6 लोग गिरफ्तार
बता दें कि राजस्थान पुलिस ने जोधपुर में भगत की कोठी स्थित रामेश्वर नगर में किराए के मकान में भी छापा मारा था. इस दौरान पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, 1 बोलेरो कैम्पर, 1 स्कूटी और 4 वाहनों के दस्तावेज जब्त किए थे. जानकारी के मुताबिक पुलिस को अनिल खिलेरी और इसकी गैंग के करीब 45 सदस्यों के होने की सूचना मिली है. ये सभी लोग अवैध बजरी खनन और परिवहन मे संलिप्त है. वहीं दबिश के दौरान पुलिस ने मौके से 6 सदस्यों को धर-दबोचा है. गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस इन दिनों लॉरेंस गैंग पर नजर बनाए हुए है और लगातार उस पर दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें: Siyasi Scan: ओसियां विधानसभा मदेरणा परिवार की पारंपरिक सीट, अब इस दिग्गज जाट नेता ने दी बड़ी चुनौती