Jodhpur Police News: राजस्थान के जोधपुर में कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले अब बढ़ने लगे हैं. ऐसे में एक बार फिर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव, डीसीपी वेस्ट दिगद आनंद सहित कमिश्ररेट पुलिस सडक़ों पर उतर आई है. रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक घोषित नाइट कर्फ्यू के चलते प्रशासन द्वारा अब रात दस बजे तक प्रतिष्ठान को बंद करने के लिए आम दुकानदारों से अपील की जा रही है.
इसके साथ-साथ सड़कों पर रूट मार्च शुरू कर दिया गया है।. सोमवार की देर शाम से पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर रूट मार्च निकाल कर लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करना शुरू कर दिया है. साल 2020-21 की शुरुआत में कोरोना काफी तेजी से फैला था. गत साल बीतने से पहले कोविड संक्रमण काफी थम गया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों में यह फिर से तेजी से पैर पसारने लग है. कोरोना के नया वेरिएंट ओमिक्रॉन के भी मामले तोजी से बढ़ रहे हैं.
जोधपुर में ओमिक्रॉन के 4 मामले आए सामने
बताया जा रहा है कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन सात गुना अधिक तेजी से फैल रहा है. जोधपुर में इसके अब तक चार मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में कमिश्ररेट पुलिस ने जिला पूर्व और पश्चिम में अब फिर से इसकी जागरूकता फैलाने के लिए रूट मार्च शुरू किया है. इस मार्च में संबंधित थानाधिकारी आदि भी शामिल हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने इसमें सख्ती नहीं अपनाई है और समझा कर प्रतिष्ठान बंद करवाए जा रहे हैं.
नगर निगम उठा सकती है बड़ा कदम
प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम की तरफ से अब दो गज दूरी की पालन और मास्क को लेकर भी सख्ती बरती जाने वाली है. फिलहाल इसके चालान काटने की कवायद नहीं हुई है, लेकिन हालात बिगड़ने पर ऐसा कदम उठाया जा सकता है. पिछली बार प्रशासन की तरफ से बिना मास्क वालों सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के चालान काटे गए थे.
ये भी पढ़ें-