Rajasthan Crime News: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) अपराधियों को पकड़ने में कितनी मुस्तैद है, इसका एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नागौर (Nagaur News) जिले के मेड़ता में प्रधान के घर चोरी की वारदात हुई. चोर घर से कपड़े और प्रधान का मोबाइल चार्जर चुराकर ले गया. वारदात के वक्त प्रधान अपने परिवार सहित एक घंटे के लिए बाहर गए हुए थे. इसी बीच चोर मौका पाकर घर के अंदर घुस गया और वारदात को अंजाम दे डाला.
प्रधान के घर चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और जांच में जुट गया गया. पुलिस ने चोर की पहचान करने के लिए शहर भर में लगे 125 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी.
गिरफ्तार किया गया चोर
दरअसल, प्रधान का परिवार जब वापस लौटा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. कमरे में अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. प्रधान के घर चोरी की सूचना मिलने पर थानाधिकारी राजवीर सिंह शेखावत ने पूरे थाने के पुलिस को जांच में लगा दिया.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर तक पहुंच गई और उसे धर दबोचा. पुलिस ने चोरी के इस मामले में मेड़ता सिटी निवासी हरीश सेवकानी उर्फ कालू सिंधी को गिरफ्तार किया है. प्रधान के चार्जर चोरी मामले में राजस्थान पुलिस की इस मुस्तैदी की अब हर ओर चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें-