Udaipur Crime News: घर और दुकानों समेत अन्य जगहों पर चोरी होने की कई वारदातें आपने सुनी होंगी. इनमें यही सामने आता है कि चोर घर से नगदी, जेवर, महंगे सामान चोरी कर ले जाते हैं.लेकिन झीलों की नगरी उदयपुर में चोरी के एक अजीब मामले का पर्दाफाश हुआ है. इसमें पुलिस ने एक गैंग को दबोचा है.यह गैंग केवल सिगरेट चुराता है. पुलिस ने इस गैंग के छह युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने 70 लाख रुपए की सिगरेट चुराई थी. इस गैंग ने केवल उदयपुर ही नहीं राजस्थान के पांच जिलों में 88 वारदातों में अपना हाथ होने की बात कबूल की है.


क्या कहना है पुलिस का


आरोपियों को उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.प्रतापनगर के थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि शहर के अंबामाता निवासी शक्तिमान पुत्र वर्धमान मेहता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उदयपुर थाना सर्कल के  गूगला मगरी,आपणी ढाणी क्षेत्र में उसका सिगरेट गोदाम है. उनकी शिकायत के मुताबिक 16 जनवरी की रात 12 से 1:30 बजे के बीच गोदाम की दीवार का कुछ हिस्सा तोड़कर चोर 46 कार्टन सिगरेट और 2 लाख रुपये चुरा ले गए. शिकायतकर्ता के मुताबिक चोरी हुए सिगरेट की कीमत करीब 70 लाख रुपये थी. 


शक्तिमान की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरी की तलाश के लिए टीम गठित की.मुखबिर तंत्र की सहायता से इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महंगे दामों वाली सिगरेट को आधे से भी कम दाम में वो बेच देते थे. वो कुछ सिगरेटें खुद के पीने के लिए रख लेते थे.


आरोपियों को अदालत ने रिमांड पर सौंपा


थानाधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर में लूट और चोरी के 88 प्रकरण दर्ज हैं.किसी के ऊपर 25 तो किसी के ऊपर तीन मुकदमे दर्ज हैं.इन सभी आरोपियों ने अधिकतर वारदातें एक साथ मिलकर करना कबूल किया है.पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने उन्हें नौ अप्रैल से तक रिमांड पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी की सिगरेट के खरीदार कौन-कौन से लोग थे.


ये भी पढ़ें


Udaipur News: अक्षय तृतिया पर बाल विवाह रोकने के लिए सक्रिय हुआ उदयपुर प्रशासन, इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी